शारीरिक और यौन प्रजनन स्वास्थ्य द्वारा बालिकाओं को जागरूक करने का प्रयास एवं शिक्षित करने की दिशा में एक कदम
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा ग्रामीण स्कूली छात्राओ के संग वर्षभर विभिन्न प्रकार के प्रेरणादायक कार्यक्रम करवायें जाते रहते है जिसमे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण उनके स्वास्थ्य एवं यौन प्रजनन विषय पर समस्त जानकारियों से अवगत करवाना शामिल है ! शारारिक स्वास्थ्य बी बेहतर निरोगी काया के लिए शरीर में उचित मात्रा में पोषक तत्वों का प्राप्त होना अति आवश्यक है एक अच्छे सम्पूर्ण दिनचर्या की समय सारणी निश्चित होनी चाहिये ! हमारे समाज में यौन प्रजनन एक मुख्य स्वास्थ्य समस्या है ! कम उम्र में लड़की की शादी हो जाना , बच्चों का जन्म , प्रसव देखभाल , स्तनपान, बांझपन की रोकथाम व् उपचार , गर्भपात , शिशु एवं महिला स्वास्थ्य सुरक्षा और देखभाल इस यौन प्रजनन कार्यक्रम में शामिल होते है ! संस्था के कुशल प्रतिनिधियों द्वारा इस विषय पर अधिक प्रकाश डाला जाता है कभी कभी प्रजनन स्वास्थ्य प्राप्त करने से एड्स, हेपॅटाइसिस, गोनोरिया जैसी घातक बीमारियाँ हो जाती है ! प्रजनन स्वास्थ्य समाज को इन बीमारियों के संचरण के बारे में जानकारी है इसे किस प्रकार से रोका जा सकता है यौन प्रजनन एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम सभी प...