सामाजिक उत्थान का आधार : गरीब बच्चों को स्वास्थ्य सुरक्षा का अधिकार
मेरा नाम शंकरदास है। मैं नाचन बावड़ी स्लम इलाके में रहता हूं। यहाँ सभी बेहद गरीब तबके के परिवार निवास करते हैं। मेरी उम्र 11 वर्ष है मेरे परिवार की आय बहुत ही कम है जिसके कारण हम केवल अपना भरण पोषण ही कर पाते हैं। बाकी आवश्यकताओं की पूर्ति हमारी नहीं हो पाती है जिसका हमें हमेशा ही अभाव रहता है। हमारे यहां राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम कराए जाते हैं, जिसमें अभी सभी गरीब बच्चों को ट्रैकसूट वितरण का कार्य भी हमारे यहां किया गया। राजस्थान समग्र कल्याण संस्था द्वारा गरीब बच्चों को ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम में संस्था सदस्यों ने सर्दी से हो रहे इस प्रकोप के कारण बच्चों का स्वास्थ्य सही रहे इसके लिए सभी निर्धन गरीब बच्चों को संस्था की तरफ से सभी गरीब निधऺन बच्चों को ट्रैक सूट वितरण किया, जिसमें वह अच्छे से अपना ख्याल रख सके और इस सर्दी से अपने स्वास्थ्य का बचाव कर सकें। सभी बच्चे इस उपहार से बेहद खुश थे। इससे बच्चों में सर्दी से बचाव होगा।बच्चों को सर्दी से बचाव के तरीके वह साधन बताए गए जिसमें सर्दी में क्या खाया जाए, वह क्या-क्या पहना जाए। वह किस ...