संदेश

बैग मेकिंग लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आत्मविश्वास को अपनी पहचान बनाना ( बैग मेकिंग कार्यक्रम )

चित्र
  मेरा नाम मोनिका है मैंने बी. ए कर रखा है व मेरे परिवार में माँ, पिताजी, व एक भाई है पढाई पूरी करने के बाद मैं खाली सी हो गई हूँ कोई कार्य हाथ में ना होने के कारण मैं कुछ परेशान सी रहने लगी पर एक दिन  मेरी सहेली के द्वारा पता चला  गाँव में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा हमारे गाँव में महिलाओं के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है जिसमें संस्था कार्यक्रता सवऺ हेतु हमारे घर आये और बताया कि किस तरह इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर हम स्वयं का अपना व्यवसाय घर से ही प्रारंभ कर सकते हैं वे एक हुनर को अपना जीवन सफल बना सकते हैं मुझे ये जानकर बेहद खुशी हुई व मैंने इस कार्यक्रम में रूचि दिखाते हुए अपना नाम प्रविष्ट करवा दिया | फिर संस्था द्वारा 3 माह का बैग मेकिंग कार्यक्रम हमारे यहाँ आयोजित किया गया | जिसमें विभिन्न प्रकार के बैग जिसमें कपड़े, रेगजीन, चमड़े, सन, जूट व स्कूल बैग, घरेलू सामान बैग आदि सिखाने का कार्यक्रम रखा |पहले तो कुछ परेशानी हुई परन्तु अच्छे मास्टर टैनर द्धारा बैग मैकिंग के कुछ बारिक बातें बताई गई जिसमें हमारी समस्या का निदान कर हम जल्दी इस ...