संदेश

स्कूली लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"ईको-फ्रेंडली शिक्षा: बच्चों के लिए पर्यावरण संरक्षण का कदम"

चित्र
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान पर्यावरण के विभिन्न विषयों पर कार्य कर रही है जो हमारे पर्यावरण को यथावत बनाये रखने में सहयोग देता है। इसी सन्दर्भ में संस्था ग्रामीण स्कूलों में बच्चों को ईको फ्रैंडली पेन व नोटबुक वितरण कार्यक्रम कर रही है जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक करना है आज के समय में पर्यावरणीय संकट बढ़ते जा रहे है यह हम सभी की जिम्मेदारी बनती है की हम अपने छोटे छोटे क़दमों से पर्यावरण की रक्षा करें। विद्यालय में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया।  जो वास्तविक रूप से महत्वपूर्ण और प्रभावी कदम है। यह कार्यक्रम बच्चों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने के साथ साथ उन्हें ऐसे उत्पादों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करता है।  ईको फ्रैंडली पेन व नोटबुक पारंपरिक पेन और नोट बुक की तुलना में पर्यावरण के लिए अधिक सुरक्षित और लाभकारी होते है ये पेन आमतौर पर रिसाइकिल्ड सामग्री से बनाने जाते है जिसमे किसी वनस्पति के बीज मौजूद होते है जो इसके उपयोग के बाद फेंकने पर नए पौधे को उगने में मदद करते है ईको फ्रैंडली नोटबुक भी पेपर बचान...

"आत्मविश्वास और नेतृत्व की दिशा में बालिकाओं के लिए एक प्रेरणादायक यात्रा"

चित्र
  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा वर्ष भर स्कूली बालिकाओं के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करवाये जाते है जो उनके चहुँमुखी विकास में बहुत महत्वपूर्ण है। ग्रामीण स्कूलों में हमेशा ही नए और रोचक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जो न केवल छात्राओं के शैक्षिक विकास में सहायक होते है और उन्हें मनोरंजन के साथ आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर भी देते है यह कार्यक्रम उनको अपनी कला और टीमवर्क को प्रदर्शित करने का एक मंच भी देता है। बालिकाओं को खुद को व्यक्त करने का अवसर देना था व् अपनी क्षमताओ को सही मूल्यांकन कर सकें। यह कार्यक्रम मनोरंजन मात्र नहीं अपितु यह लड़कियों के बीच सहयोग और मित्रता की भावना विकसित करता है।  संस्था प्रतिनिधि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इन सभी बालिकाओं को जानकारी देते है जैसे पोस्टर, सेल्फी, गेम, स्पर्धा, तर्क-वितर्क, आंकलन इत्यादि है। लीडरशीप की गतिविधियाँ बच्चों को दिमागी और शारारिक दोनों तरह के कौशल का विकास करने में मदद करती है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को न केवल नै चीजों को सीखने का अवसर प्रदान करते है बल्कि उन्हें यह भी सिखाते है की किसी भी कार्य क...

"बीज से बगिया तक: बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में मार्गदर्शन"

चित्र
आज के इस बढ़ते दौर में पर्यावरण का हास्र सम्पूर्ण मानव जाती के लिए एक चिंताजनक विषय है।  हमारा कर्त्तव्य है हम इसकी रक्षा करें इसी संदर्भ में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा स्कूली बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण पर यह कार्य किया गया।  जिसमे लगभग 42 स्कूल थे। हमारा पर्यावरण हमे प्राकर्तिक संसाधन, ऑक्सीजन, जल, भूमि, और अन्य चीजों से पोषित करता है हालांकि आजकल तेजी से बढ़ती जनसँख्या , प्रदूषण और मानवीय घटको के कारण हमारे पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। ऐसे में हमे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाने की जरुरत है इस दिशा में स्कूलों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है क्योकि स्कूल बच्चों को शिक्षा और जागरूकता प्रदान करने का सबसे अच्छा ध्येय होते है।  आजकल स्कूलों में विभिन्न तरह के पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें से एक प्रमुख कार्यक्रम है बीज वितरण ! इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न प्रकार के बीज दिए जाते है ताकि वे इन्हे घर पर लगाकर स्वयं अपने परिवेश को हरा भरा बना सकें। इस प्रकिर्या के दौरान बच्चों को यह समझाया जाता है की पेड़ पौधे...

"बालिकाओं के जीवन कौशल और नेतृत्व की ओर एक कदम"

चित्र
  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान वर्ष भर स्कूली बालिकाओं के साथ कई विषयों पर कार्यक्रम करवाती रहती है संस्था का यह मानना है की आज के बदलते दौर में शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है बल्कि यह बच्चों के सर्वागीण विकास को बढ़ावा देने वाली एक प्रक्रिया बन गई है। विशेष रूप से बालिकाओ के लिए जीवन कौशल और नेतृत्व क्षमता पर आधारित कार्यक्रम अत्याधिक महत्वपूर्ण है क्योकि ये न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते है बल्कि उन्हें समाज में एक मजबूत और आत्मनिर्भर व्यक्तित्व के रूप में विकसित होने में मदद करते है।    संस्था प्रतिनिधियों के द्वारा उनको सेल्फी, व्याख्यान, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर प्रदर्शन, व् गेम के माध्यम से जीवन कौशल व् लीडरशीप के बारे में गहनतापूर्वक जानकारी दी। जीवन कौशल वह क्षमताये है जो किसी व्यक्ति को निर्णय लेने और जीवन को संतुलित तरीके से जीने के लिए मदद करती है जीवन कौशल के अंतर्गत आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास, समय प्रबंधन, संवाद कौशल, और तनाव प्रबंधन जैसे पहलु आते है। इन कौशलों का विकास बालिकाओं में उनके मानसिक, सामाजिक, और भावनात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।...

"समाज में मानवता की मिसाल: सर्दी से बचाव के लिए राहत सामग्री वितरण"

चित्र
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा ग्रामीण स्कूलों में जरूरतमंद गरीब बालिकाओं को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर , जूते , मौजें वितरण कार्यक्रम किया गया ! सर्दी का मौसम आते ही विद्यार्थियों को ठण्ड से बचाव के लिए खास ध्यान देने की आवश्यकता होती है ! खासकर सरकारी ग्रामीण स्कूलों में जहां पर बच्चें अक्सर खुले आसमान में खेलते व् आँगन में पढ़ाई करते है। वहां सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर , जूते और मौजे का वितरण बहुत महत्पूर्ण हो जाता है यह सभी सामग्री सर्दी से बचाव के प्रमुख के साधन होते है। जो उनको ठण्ड से बचाने के साथ साथ उसे शरीर से गर्म व् आरामदायक रखते है। जूतों से पैरों की ठण्ड और गीलेपन से बचा जाता है। जबकि उनके पेरों को गर्मी प्रदान करते है। यह सभी चीजें बच्चों को सर्दी से सुरक्षित रखती है जिसमें उन सभी की सेहत भी सही बनी रहती है और ये सब स्कूल में अच्छे से अध्यनन भी कर सकते है।  बहुत से गरीब व् जरूरतमंद बच्चों के पास कपड़े नहीं होते है ऐसे बच्चों के लिए यह सुविधा प्रदत करना एक सामाजिक पुण्य का कार्य है इन बच्चों को स्वेटर, जूते, मौजे दिलाकर हम इन बच्चों की सेहत का ख्याल रख सकते है। सा...

"बालिकाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य: एक कदम स्वच्छता की ओर हाइजीन किट वितरण"

चित्र
जीवन में शारारिक स्वच्छता का अहम् योगदान है। यह हमको शारारिक रूप से स्वच्छ व् हाइजीन रखता है जिससे किसी प्रकार की बीमारी से हम ग्रसित नहीं होते है और स्वयं को हाइजीन बना पाते है। यह हमारी दिनचर्या का एक हिस्सा है। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा एजुकेशनल फॉर एवेरी रूरल गर्ल्स कार्यक्रम के तहत वंचित स्कूली बालिकाओं को संस्था द्वारा हाइजीन किट दिया गया। लगभग 42 सरकारी स्कूल की 1500 बालिका को यह किट दिया गया। जो ग्रामीण स्तर पर उन्हें हाइजीनिक बनाने में सहयोग देगा। यह महिलाओं के मासिक चक्र के दौरान जो असुविधा उन्हें उठानी पड़ती है उनको दूर करेगा और शारारिक रूप से उनको स्वस्थ भी रखेगा।  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा उन्हें इस कार्यक्रम के तहत अपने शरीर को कैसे स्वच्छ और स्वस्थ रखा जाए इस विषय पर पूर्ण जानकारी पोस्टर, सेल्फी, व्याख्यान, अभिव्यक्ति, रैली, प्रशोत्तरी के माध्यम से प्रदान की। इसमें उनको जो हाइजीन किट में सेनेटरी पेड, नैलकटर, हाथ धोने क साबुन, नहाने का साबुन, रुमाल, कंघा व् तेल की शीशी उपलब्ध करवाई गई। यह समस्त सामग्री उन्हें शारारिक रूप से स्वस्थ रखने में मददगार...

"स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो: हर लड़की का अधिकार"

चित्र
स्वच्छता जीवन के लिए बेहद आवश्यक है यह हमको साफ़ सुधरा रखती है व् इस कारण ही एक स्वस्थ मस्तिष्क हमारे शरीर में निवास करता है ! जो हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है ! इसमें हमे जीवन में अच्छे कार्य करने में मदद मिलती है ! हमारे समाज में आज भी कुछ परिवार सभी आवश्यकताओ की पूर्ति नहीं कर पाते है ! इसमें मुख्यत महिला वर्ग को शामिल किया गया है ! जो अपनी शारारिक अक्षमताओं के कारण हमेशा अस्वछता के कारण घातक बीमारियों का शिकार हो जाती है ! महिलाओ में होने वाला मासिक धर्म एक सामान्यता प्रकिया है ! जो उसके शरीर के लिए बहुत आवश्यक है परन्तु ग्रामीण लोग अपने वही परम्परागत साधनो के उपयोग से स्वय को नुक्सान पंहुचा देते है ! कपडे के प्रयोग से महिलाओ को कई तरह के चर्म रोग व् गुप्त रोगो की समस्या बढ़ जाती है ! जिसमे उनकी जान को भी खतरा बना रहता है !  राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा इसी विषय पर हर वर्ष बड़े पैमाने पर स्कूली छात्राओं के साथ हाइजीन पेड वितरण कार्यक्रम किये जाते है ! जिसमे उनको साफ़ व् स्वच्छ रहना , हाइजीन पेड के प्रयोग , शारारिक स्वच्छता व् इससे सम्बंधित रोग व् निदान के बारे में सं...

विपरीत परिस्थितियों के विरुद्ध संघर्ष: एक छात्र की शिक्षा की यात्रा

चित्र
मे रा नाम सुलेखा है और मैं कक्षा 9 में पढ़ती हूं। मेरे पिता एक मजदूर है और मां गृहणी का कार्य करती है। हम कुल 4 भाई बहन हैं अकेले पिता कमाने वाले हैं और हम तीन बच्चे पढ़ने वाले हैं। बड़ा भाई भी अब मजदूरी करता है। हमारे खर्च के बाद हमारी पढ़ाई का खर्चा बहुत मुश्किल से उठाया जाता है मेरी आगे पढ़ने की इच्छा है मैं भी पढ़ लिखकर कुछ बनना चाहती हूं, परंतु गरीबी के कारण मेरा आगे तक पढ़ पाना संभव नहीं है। फिर एक दिन स्कूल में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के प्रतिनिधि आए और उन्होंने बताया जो छात्रा आगे पढ़ना चाहती है, परंतु किसी कारणवश अध्ययन कार्य में समस्या आ रही है तो उसे दूर करेंगे। फिर वह मेरे घर आए और मेरा सर्वे करके मेरे घर मेरी स्थिति को देखा |और मुझे आगे और पढा़ई करने की बात कही | कुछ दिन बीतने के बाद फिर संस्था द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें वो सभी छात्राएं जो आगे पढ़ने की इच्छुक है परंतु किसी कारणवश पढ़ नहीं पा रही है उनको छात्रवृत्ति देने हेतु यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संस्था प्रतिनिधि आए और उन्होंने हमको शिक्षा के महत्व, मूल्य इससे प्राप्त सुख के बारे में बताया। कि...

बालकों के साथ पर्यावरण बचाओ: शिक्षा और सकारात्मक प्रेरणा

चित्र
मेरा नाम रजनीश सांखला है। मैं दिलवाड़ा सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल हूं। हमारे स्कूल में इस वर्ष अनेकों मुद्दों पर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न कार्यक्रम किए गए। इसी संदर्भ में अजमेर की प्रतिष्ठित राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था के द्वारा एक दिवसीय पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को फूल के बीजों का वितरण किया गया। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को यह बताना है की प्रकृति और पर्यावरण मानवता के लिए कितनी आवश्यक है। जीवन के संचार में इनका अभूतपूर्व योगदान है और इसके द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना भी है जिससे यह हमारी नई पीढ़ी इनका अच्छे से रखरखाव कर सके वह इसका मूल्य समझ सके। इस कार्यक्रम में बच्चों को पोस्टर,सेल्फी,व्याख्यान,चर्चा,प्रश्नोत्तरी,चार्ट,व अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के साथ इस जानकारी साझा किया। वह सभी को विभिन्न कार्य स्कूल में करवाए गए जैसे पेड़ों के चारों तरफ साफ करके गड्ढा करना, पौधों को पानी पिलाना,साफ सफाई करना,खरपतवार हटाकर उनमें फूलों के बीज डालना,स्कूल के अपशिष्ट पानी का रास्ता साफ कर पेड़, पौधों की तरफ करना,आदि कार्य से पर्यावरण के प्रत...

जागरूकता से कार्रवाई तक: प्रजनन शिक्षा के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना

चित्र
मेरा नाम सुजाता है। मैं कक्षा नवीं की छात्रा हूं जो एक पास के ग्रामीण विद्यालय में अध्यनरत हूं। महिला का जीवन बड़ा ही विचित्र वह कठिन होता है। उसे जन्म से ही शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यौन प्रजनन व स्वास्थ्य देखभाल सामाजिक सक्रियता का एक क्षेत्र है जो किसी व्यक्ति की प्रजनन प्रणाली के स्वास्थ्य और उनके जीवन के सभी चरणों के दौरान यौन कल्याण का पता लगता है। प्रजनन और यौन स्वास्थ्य की परिभाषा बीमारी की अनुपस्थिति और यौन व्यवहार संबंधी तथा प्रजनन प्रणाली से संबंधित किसी हानि या चोट के रूप में नहीं बल्कि एक पूर्ण शारीरिक मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य के रूप में की गई है। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा हमारे स्कूल में एक दिवसीय यौन रिप्रोडक्टिव हेल्थ कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बताया गया कि अच्छा यौन जीवन और प्रजनन प्रणाली से संबंधित पूर्ण शारीरिक मानसिक सामाजिक कल्याण की स्थिति है। इसका तात्पर्य है कि लोग एक संतोषजनक और सुरक्षित यौन जीवन प्रजनन की क्षमता और यह तय करने की स्वतंत्रता में सक्षम है कि क्या कब और कैसे करें जब माँ बच्चा पैदा करें तो उसका निर्णय स्वयं का ह...