संदेश

आवाज लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लैंगिक हिंसा के विरुद्ध ग्रामीण भारत की बेटियों की बुलंद आवाज

चित्र
  आरएसकेएस इंडिया (RSKS India) द्वारा हाल ही में एक सराहनीय पहल के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के एक विद्यालय में स्कूली बालिकाओं के साथ मिलकर लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम एवं उन्मूलन के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य समाज में व्याप्त लैंगिक असमानताओं, भेदभाव तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति होने वाली हिंसा के विरुद्ध आवाज़ उठाना था। कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं को उनके अधिकारों, आत्मसम्मान तथा सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं, जिससे वे स्वयं के लिए तथा अपने समुदाय के लिए बदलाव की वाहक बन सकें। यह प्रयास शिक्षा और सामाजिक चेतना के समन्वय द्वारा एक समावेशी और सुरक्षित समाज की स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रहा। इस अभियान की विशेष बात यह रही कि जागरूकता फैलाने के लिए एक प्रेरणादायक रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएँ, शिक्षिकाएँ, सामाजिक कार्यकर्ता तथा ग्रामीणजन शामिल हुए। रैली में बालिकाओं ने हाथों में जागरूकता से संबंधित नारे लिखी तख्तियाँ थामी हुई थीं जैसे – "लड़की कोई बोझ नहीं", ...