संदेश

अनुभव विकास लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिक्षक–अभिभावक सहभागिता: उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम

चित्र
    RSKS INDIA द्वारा संचालित पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत हाल ही में अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का सफल आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहारिक विकास एवं नियमित उपस्थिति पर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सार्थक संवाद स्थापित करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों की सहभागिता रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वे अपने बच्चों के भविष्य और शिक्षा को लेकर गंभीर एवं जागरूक हैं। बैठक की शुरुआत पाठशाला के उद्देश्यों, अब तक की उपलब्धियों और बच्चों के समग्र विकास पर प्रकाश डालते हुए की गई। PTM के दौरान शिक्षकों ने प्रत्येक बच्चे की शैक्षणिक स्थिति, सीखने की क्षमता, रुचियों एवं चुनौतियों के बारे में अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी। बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके नैतिक, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास पर भी चर्चा की गई। अभिभावकों को यह समझाया गया कि घर का सकारात्मक वातावरण और नियमित सहयोग बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाता है। बैठक में बच्चों की नियमित उपस्थिति, समय पर गृहकार्य, स्वच्छता, अनुशासन तथा डिजिटल संसाधनों के संतुलित उपयोग...