संदेश

रुचि लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिक्षक–अभिभावक सहभागिता: उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम

चित्र
    RSKS INDIA द्वारा संचालित पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत हाल ही में अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का सफल आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहारिक विकास एवं नियमित उपस्थिति पर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सार्थक संवाद स्थापित करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों की सहभागिता रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वे अपने बच्चों के भविष्य और शिक्षा को लेकर गंभीर एवं जागरूक हैं। बैठक की शुरुआत पाठशाला के उद्देश्यों, अब तक की उपलब्धियों और बच्चों के समग्र विकास पर प्रकाश डालते हुए की गई। PTM के दौरान शिक्षकों ने प्रत्येक बच्चे की शैक्षणिक स्थिति, सीखने की क्षमता, रुचियों एवं चुनौतियों के बारे में अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी। बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके नैतिक, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास पर भी चर्चा की गई। अभिभावकों को यह समझाया गया कि घर का सकारात्मक वातावरण और नियमित सहयोग बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाता है। बैठक में बच्चों की नियमित उपस्थिति, समय पर गृहकार्य, स्वच्छता, अनुशासन तथा डिजिटल संसाधनों के संतुलित उपयोग...

"सड़क के बच्चों के साथ 6 दिवसीय शिक्षा शिविर – उम्मीद की पाठशाला"

चित्र
सड़क पर रहने वाले बच्चे अक्सर समाज की अनदेखी का शिकार होते हैं। उनके पास न तो शिक्षा की सुविधा होती है और न ही एक सुरक्षित जीवन का आधार। वे बचपन से ही काम में लग जाते हैं या गलियों में भीख मांगते हुए जीवन व्यतीत करते हैं। इन्हीं वंचित बच्चों को मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से RSKS India द्वारा एक 6 दिवसीय विशेष शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करना, उनके भीतर सीखने की रुचि पैदा करना और उन्हें आत्मसम्मान के साथ जीने की दिशा में आगे बढ़ाना था। यह शिविर ऐसे स्थानों पर लगाया गया जहां ये बच्चे अधिक संख्या में मिलते हैं, ताकि वे सहज रूप से जुड़ सकें और शिक्षा का अनुभव कर सकें। शिविर में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन, रचनात्मकता और जीवन कौशल से जोड़ने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ कराई गईं। बच्चों को हिंदी, गणित और सामान्य ज्ञान की प्रारंभिक जानकारी सरल भाषा और रोचक तरीकों से दी गई। रंगीन किताबें, फ्लैश कार्ड, चित्रों और कहानियों के माध्यम से उन्हें सीखने में रुचि पैदा की गई। इसके अलावा, चित्रकला, समूह गीत, खेलकूद, और ‘कहानी सुना...