शारीरिक और यौन प्रजनन स्वास्थ्य द्वारा बालिकाओं को जागरूक करने का प्रयास एवं शिक्षित करने की दिशा में एक कदम


राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा ग्रामीण स्कूली छात्राओ के संग वर्षभर विभिन्न प्रकार के प्रेरणादायक कार्यक्रम करवायें जाते रहते है जिसमे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण उनके स्वास्थ्य एवं यौन प्रजनन विषय पर समस्त जानकारियों से अवगत करवाना शामिल है शारारिक स्वास्थ्य बी बेहतर निरोगी काया के लिए शरीर में उचित मात्रा में पोषक तत्वों का प्राप्त होना अति आवश्यक है एक अच्छे सम्पूर्ण दिनचर्या की समय सारणी निश्चित होनी चाहियेहमारे समाज में यौन प्रजनन एक मुख्य स्वास्थ्य समस्या है कम उम्र में लड़की की शादी हो जाना, बच्चों का जन्म, प्रसव देखभाल , स्तनपान, बांझपन की रोकथाम व् उपचार, गर्भपात, शिशु एवं महिला स्वास्थ्य सुरक्षा और देखभाल इस यौन प्रजनन कार्यक्रम में शामिल होते है 


संस्था के कुशल प्रतिनिधियों द्वारा इस विषय पर अधिक प्रकाश डाला जाता है कभी कभी प्रजनन स्वास्थ्य प्राप्त करने से एड्स, हेपॅटाइसिस, गोनोरिया जैसी घातक बीमारियाँ हो जाती है ! प्रजनन स्वास्थ्य समाज को इन बीमारियों के संचरण के बारे में जानकारी है इसे किस प्रकार से रोका जा सकता है यौन प्रजनन एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम सभी पहचानों और आयु के लोगो को उस दिन से सुलभ और गोपनीय देखभाल और अच्छी शिक्षा प्रदान करता है और इसके साथ ही छात्राओं की बढ़ती उम्र में हो रहे हार्मोन बदलाव एवं ऋतु स्त्राव चक्र को एप्रिन , पोस्टर, सेल्फी, व्याख्यान, विचार- विमर्श , सवाल जवाब के माध्यम से बेहतर तरीके से संस्था प्रतिनिधियों द्वारा समझाया जाता है !


महिला यौन प्रजनन में महिला शरीर के वे भाग शामिल है जो प्रजनन , सेक्स, में शामिल होते है इसमें गर्भाशय , अंडाशय, फेलोपियन टूयूब , गर्भाशय ग्रीवा और योनि जैसे अंग शामिल होते है मासिक चक्र शरीर को संभावित गर्भावस्था के लिए तैयार करता है रजोनिवृति जीवन की वह अवस्था है जब महिला को मासिक धर्म नहीं होता ! प्रजनन स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है क्योंकि यह व्यक्ति और उसके परिवार उसके समुदाय को प्रभावित करता है यौन और प्रजनन स्वास्थ्य समग्र स्वास्थ्य और कल्याण का एक अनिवार्य हिस्सा है अपने शरीर को नियंत्रित करना और सेक्स के बारे में सूचित निर्णय लेने के लिए शिक्षा प्राप्त करना व्यक्ति का अधिकार है ! 


संस्था द्वारा करवायें गये इस कार्यक्रम को स्कूल प्रशासन एवं बालिकाओं द्वारा बेहद सराहा गया ! यह उनके भविष्य निर्माण में उनको शिक्षाप्रद प्रेरणा देंगे व् उनको जीवन का मार्ग सशक्त रूप से प्रशस्त करेंगे ! इसके लिए सभी ने संस्था को अपना आभार प्रस्तुत किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Stand Together Against COVID-19

Rajasthan Samgrah Kalyan Sansthan (RSKS

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!