उद्यमिता और नेतृत्व: महिलाओं के लिए आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देना

उद्यमिता जीवन का वो चरण है जो जीवन को स्थिरता प्रदान करता है और आजीविका को संचालित करता है और जीवन के कई कार्य सम्पादित करता है यह महिलाओं के कौशल , नेतृत्व , विचारधारा , आत्मविश्वास व् स्वाभिमान को बल देता है ! उद्यमिता विकास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारी महिलाओं की नेतृत्व , प्रबंधन और वाणिज्यक क्षमताओ को विकसित करना है ताकि वे जीवन में सफल उद्यमी बन सके ! यह कार्यक्रम महिलाओं को अपने उद्यम शुरू करने और प्रबंधित करने के लिए आवश्यक कौशल ज्ञान अनुभव प्रदान करता है ! 


राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा ग्रामीण महिला शक्ति के मिलकर इसका आयोजन किया जाता है जिसमें उनको विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करता है जो उनके लिए बहुत जरुरी है इसमें पोस्टर प्रदर्शन, सेल्फी, साप सीढ़ी गेम , अखबार फोल्डिंग गेम, और पत्थर से घर निर्माण गेम के द्वारा उनका उत्साह वर्धन करता है ! और इस विषय पर सूक्षम जानकारी दिलवाता है ! जीवन में छोटी छोटी बातें जीवन की बुनियाद रखती है ! जो उसको सफल बनाने में उनकी मदद करती है ! महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम उन महिलाओ को सहायता प्रदान करके महिलाओ के लिए आर्थिक अवसर बढ़ाने की दिशा में काम करती है जो अपना खुद का उद्यम शुरू कर रही है उसे औपचारिक रूप दे रही है और उसे आगे बढ़ा रही है इन सबको निष्पादित करने के लिए आवश्यक कौशल ज्ञान व् अनुभव का होना बहुत जरुरी है ! 


प्रयास , प्रयत्न, उद्योग या उद्यम जो कुछ भी कहो यह वो प्रथम चरण है जो इंसान को सशक्त बनता हो और आर्थिक विकास को बढ़ावा देती है वस्तुओं और सेवाओं तक पहुंच प्रदान करती है और जीवन के समग्र मानक में सुधार करती है ! यह कार्यक्रम गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने में मदद करता है ! यह प्रशिक्षण इन ग्रामीण महिलाओं के लिए एक ऐसा उपकरण है जो उद्यमी बनने के इच्छुक लोगो को अपना व्यवसाय शुरू करने और उसे विकसित करने के लिए अनुसन्धान , निर्माण और प्रबंधन के लिए ज्ञान और कौशल उपलब्ध करता है राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान का यही प्रयास है की ग्रामीण जीवन में एक बार फिर से लघु- कुटीर उद्योगों का विकास हो, सभी महिलायें आगे आकर आत्मनिर्भर बने , उनका आर्थिक संचालन और आर्थिक गतिविधियां सुचारु रूप से निष्पादित हो व् भी सभी की तरह खुशहाल जीवन प्राप्त करे व् साथ ही समाज और देश को आगे लेन की इच्छा को प्रबल कर विकास की नवराह में अपना अपूर्ण योगदान दे !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!