"मानवता की सेवा: राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा निर्धन और पीड़ितों को राशन सामग्री वितरण"




राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्रामीण भागों में निवास कर रहे गरीब ,असहाय, निःशक्त, विधवा, विकलांग, मानसिक रोगी,निर्धन, एकल महिला, अनाथ, एवं पीड़ित व्यक्ति का संस्था प्रतिनिधि सर्वे कर उन्हें राशन खाद्य सामग्री का वितरण करते है जिससे वे अपनी खाद्य समस्या से निजात पा सकें और स्वयं का भरण पोषण कर स्वस्थ रह सकें ! अपनी आर्थिक विवशताओं के कारण यह अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते है  फलस्वरूप ये लाचारी के कारण कमजोर और कई घातक बीमारियों से पीड़ित हो जाते है इन सभी को दूर करने का भरसक प्रयास संस्था द्वारा किया जाता है ! 


हमारी सामाजिक संरचना ऐसी है कोई तो बहुत अमीर है तो कोई बहुत गरीब यह परिपाटिता एक खाई के समान है जो पाटी नहीं जा सकती है समाज में कई लोग गरीब, निर्धन या किसी मज़बूरी के कारण अपनी खाद्य जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाते है उनके लिए दो वक़्त की रोटी कमाना और घर चलाना बहुत मुश्किल होता जाता है ! संस्था इस सामाजिक कार्य को एक नेक कार्य मानकर इन लोगों की मदद को सदा तत्पर रहती है ! संस्था द्वारा इनको खाद्य सामग्री में उचित पोषण पदार्थ वितरण किये जाते है जिसमे प्रोटीन, कार्बन्स, मिनरल्स, विटामिन, कार्बोहाइट्रेड, वसा व् लवण की मात्रा भरपूर हो, जैसे आटा, दाल, चावल, सोयाबीन, चन्ने, शक्कर, चाय पत्ती, मिर्च, धनिया, हल्दी, तेल, दलिया आदि सामग्री उन्हें खाद्य के रूप में वितरण की जाती है ! जो उनको शारारिक स्वास्थ्य वर्धन में बहुत काम आती है और उनका शरीर स्वस्थ्य रखती है।  


दैनिक जरूरतों व् रोजमर्रा के कार्यो को पूर्ण करने के लिए शरीर को उचित मात्रा में कैलोरी की आवश्यकता होती है जो इनको दैनिक रूप से कभी प्राप्त नहीं होती है इसलिए ये अधिकतर व्याधियो से परेशान ही रहते है संस्था अपने सर्वे के दौरान उन लोगों को प्रथम अवस्था में चिन्हित करती है और उनको ही प्रथम प्राथमिकता प्रदान करती है ! जो वास्तविक रूप से बहुत अधिक जरूरतमंद होते है ! यह कार्य मानवता धर्म को बचाता है एक मानव की सच्ची सेवा मानव धर्म निभाना ही है ! संस्था द्वारा हर प्रकार से शारारिक , मानसिक , आर्थिक व् सामाजिक अशक्त व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में शामिल किया जाता है जो उनको सकारात्मक सोच के साथ सकारात्मक जीवन प्रदान करती है जो एक ऊर्जा के रूप में शरीर में प्रवाहित होती रहती है ! और जीवन को सरलता व् सुगमता से संचालित करती रहती है। 


समाज के वंचित परिवारों के लिए यह प्रेरणा स्वरूपी कार्य दूसरों को भी इस मानवता के कार्य में जुड़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है जो मानवता कार्य के लिए बहुत परोपकारी होता है ऐसे लोगो की सेवा करना परम पिता की पूजा के समान है जो हमको मानसिक शांति देता है और समाज में बदलाव की इस राह को भी प्रशस्त करता है संस्था का यह कार्य बहुत प्रसंसनीय है हम सब उनको धन्यवाद प्रस्तुत करते है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!