जश्न ए आज़ादी ( स्वतंत्रता दिवस ) कार्यक्रम







भारत एक विविधता भरा देश है जहा भाषा , पहनावा ,बोली , मौसम ,व् धरातलीय विभिन्ताएँ व् जाती ,रंग रूप देखने को मिलता है इन सभी समावेशों का केंद्र बिंदु हमारा भारत देश है आज हमारे देश को स्वतंत्र हुए 78 वर्ष हो चुके है और इस स्वतंत्रता दिवस को आज हम सभी बड़ी धूमधाम से मना रहे है इस आजादी के लिए न जाने कितने लोगों की बलिदानी छुपी हुई है यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है जो हम सभी को भाईचारे का पाठ पढ़ा  कर हमे  एक साथ मिल कर रहने की बात सीखता है यह पर्व हम सब मिलकर बनाते है यह राष्ट्र और दुनिया को भाईचारे का सन्देश देता है 


राजस्थान सम्रग कल्याण संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पाठशाला कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे ग्रामीण ड्रॉपआउट बच्चों के साथ जश्न ए आज़ादी ( स्वतंत्रता दिवस ) कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया सभी 6 पाठशालाओ में बच्चों ने नृत्य ,संगीत ,अभिवयक्ति ,भाषण ,प्रतियोगिताएं , खेलकूद के माध्यम से इस पर्व को मनाया गया व् सभी को अच्छे से भाईचारे का समाज में सन्देश दिया गया जो हमे एक दूसरे के करीब लाता है और समाज मई हमे एक साथ एकजुटता पर बल देता है संस्था प्रतिनिधियों द्वारा हमे आजादी के बारे में बताया की कैसे आजादी हमने पाई , न जाने कितनी कुर्बानियां दी,और कई आंदोलन हमारे नेताओं द्वारा संचालित किये गए , हजारो जाने गई तब जाकर हमने इसे पाया है !


 स्वतंत्रता इंसान को अभिवयक्ति प्रदान करती है जिसमे सकारात्मक विचारों का समावेश होता है जो उन्मुखीकरण का अवसर सुनिश्चित करती है जो हमे आजादी से घूमने फिरने, खाने पीने ,शिक्षा , वयवसाय , कार्य की स्वतंत्रता प्रदान करती है यदि हमारे जीवन में स्वतंत्रता ना हो तो यह जीवन निराशात्मकता  से भरा होता और नकारात्मकता को अवसर देता है इसलिए इस आजादी का मोल हमे समझना चाहिए और समाज ,देश, राष्ट्र, की प्रगति में अपना गौरव का दिन है अतः हमारा भी कर्त्तव्य है हम हमारे स्वतंत्रता की रक्षा करे देश  का नाम विश्व में रोशन हो ,ऐसा कार्य जो देश  की प्रगति में साधक बने न की बाधक साबित हो ,हम सभी को भारत का नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारियां समझना अति आवश्यक है हम सभी इस धार्मिक एकता की भावना बनाये रखे व् अपने देश का मान सम्मान बढ़ाकर आने वाली पीढ़ी को अपने इतिहास और संस्कृति के माद्यम से अवगत कराये

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!