"समाज के वंचित बच्चों के लिए मानवता का सर्दी बचाव अभियान"
समाज का निराश्रित वर्ग अपने बच्चों को पूर्ण सुविधा देने में असमर्थ होता है। इन्हे भी आम बच्चों की तरह उन सभी सुविधाओं की आवश्यकता है जो इनको प्राप्त नहीं होती है। सर्दी के प्रकोप से कई बार बच्चें मौत का ग्रास बन जाते है। इनके शारारिक बचाव को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है। जिसमे बच्चों को इस सर्दी से बचाया जा सके। यह गर्म वस्त्र उनके शरीर को गर्म रखकर सर्दी से बचाव देंगे। और साथ ही खजूर उनके शरीर को शारारिक शक्ति प्रदान करेगा। इन सभी वस्तुओं को पाकर बच्चों का उत्साह और ख़ुशी देखते ही बनती थी। यह एक मानवीय कार्य है जो वास्तविक रूप से वो सुविधा प्रदत करता है जिसकी प्राथमिक स्तर पर इनको यह आवश्यकता होती है।
संस्था पूर्ण रूप से समर्पित इस भाव से अपनी सेवाएँ हमेशा देती है। समाज में ऐसे वंचित बच्चों को इस कार्यक्रम का लाभ मिलता रहे। यह निःस्वार्थ भावना ही मानवता की परिचायक होती है। समाज का हर इंसान अगर इसी भावना को अपनाते हुए कार्य करे तो यह वंचित समुदाय के पास समस्त साधन आम लोगों की तरह ही उपलब्ध रहेंगे। संस्था द्वारा शहर के कई भागों में यह कार्य किये जाते है। संस्था अपने सामाजिक उद्देश्य को हर हाल में पूर्ण करती है यह अबोध बच्चें अपनी जुबां से अपनी आवश्यकताये भी नहीं बता सकते है लेकिन यही बात हमको समझाती है , सभी के द्वारा संस्था के कार्य को बहुत अधिक सराहा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें