प्रतिस्पर्धा और प्रेरणा : बच्चों को खेलों में प्रोत्साहन देने की दिशा में कदम

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा स्कूलो के बच्चो के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये जाते है जो उनको शिक्षा, खेलकूद, छात्रवृति, व् अन्य सामग्री वितरण के कार्य व् इसके साथ कई सामाजिक , वैश्विक, मुद्दों पर कार्यशालायें भी की जाती है जी उनको प्रेरणा देने का कार्य करते है ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा नांदला ग्राम के 12 बच्चो को स्पोर्ट्स सूट बांटे गए ! जो की राष्ट्रीय खेल कूद में प्रतिसपर्धा कर रहे थे ! और अपने ग्राम , समाज, देश का नाम बढ़ा रहे है संस्था की तरफ से एक छोटा सा उनको उपहार है जो बच्चे हमारे देश का नाम रोशन करे उनके लिए यह करना सूरज का दीया दिखाने समान है ! 


खेलकूद से मात्र शरीर ही फ़ीट नहीं रहता है अपितु शरीर मे अत्यधिक ऊर्जा का संचालन होने लगता है जो किसी खेल के माध्यम से अपनी ऊर्जा को प्रसारित करता है ! और अपनी मंजिल को पाता है ! यही बच्चें आगे चलकर देश का नाम रोशन करते है ! कई बार सामाजिक रूप से पिछड़ेपन और गरीबी के कारण यह अपना प्रदर्शन नहीं कर पाते है ! और देश का अपने समर्थन करने से वंचित हो जाते है संस्था द्वारा स्कूलों से प्राप्त जानकारी इकठा कर इन्हे स्पोर्स्ट्स सूट, जूते, मौजें का वितरण किया जाता है ! जो उनको प्रतिस्पर्धा में सहायता प्रदान करता है ! संस्था द्वारा यह मदद उनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है ! और एक आत्मविश्वास को जागती है जो देश की शान , बान, आन के लिए समर्पित होता है ! 


संस्थान ऐसे होनहार बच्चों के लिए सदा तत्पर रहती है जो देश का हर क्षेत्र में देश का भविष्य निर्धारित करते है और देश को आगे आने का मौका भी देते यह किसी लालसा वंश नहीं अपितु कार्यात्मक कार्य द्वारा सम्पादित होता है ! हर कोई यह प्रदर्शन नहीं कर पाता है शारारिक बनावट ,ऊर्जा , लगन, मेहनत बहुत सारी बातें इसमें कार्य करती है ! बच्चे ही आने वाला कल और भविष्य है जब तक हमारे द्वारा यह प्रोत्साहित नहीं होते है ! तब तक एक रिश्ता भरा वातावरण इनके मन में घर करे रखता है ! आजकल बढ़ते युग में प्रतिस्पर्धा हर क्षेत्र में बढ़ रही है चाहे वो कोई सा भी विषय हो , अनंत जीतता वही है जो सपनो को साकार करना चाहता हो और कुछ कर गुजरने की भावना से ओतप्रोत होते है ! 


जब तक समाज का उच्च वर्ग इन बच्चों को प्रोत्साहन नहीं देगा तब तलक हम अपनी योग्यतायें साबित नहीं कर पाएंगे ! एक छोटे से प्रोत्साहन या मदद से जीवन का स्वयं बदल सकता है संस्था इस कार्य में अग्रसित है ! और इस बढ़ती युवा शक्ति को आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करती है !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!