"महिला शिक्षा और उद्यमिता - ग्रामीण महिलाओं की सामाजिक स्थिति में सुधार


मेरा नाम भंवर लाल नायक है मैं अजमेर के पास कायड़ ग्राम का रहने वाला हूँ ! ग्रामीण जीवन और परिवेश बहुत सीधा साधा सा होता है जिसमे आधुनिकतम ज्ञान, विज्ञानं की जानकारियों की कमी अक्सर बानी रहती है ! जिसके कारण कभी कभी परिस्थितियां विपरीत बन जाती है ! इसका शिकार अधिकतर महिलाये ही होती है क्योकि बालिका शिक्षा, बाल विवाह, स्त्री शिक्षा पर रोक आदि बातें उन तक जानकारी पहुंचने नहीं देते ! एक महिला भी बाहर की दुनिया देखना चाहतीं है खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है और साथ ही स्वयं को समाज में स्थापित भी करना चाहती है परन्तु साधन और संसाधनो के अभाव में वो इस विषय पर कार्य नहीं कर पाती है ! यदि इनको सही राह और ज्ञान हो जाये तो यह अपना विकास स्वयं कर सकती है ! 


इसी विषय पर हमारे ग्राम में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा 1 दिवसीय उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम रखा गया ! जिसमें महिलाओं के लिये उनके कौशल को उन्नत करने हेतु कई प्रकार की गतिविधियां इस कार्यक्रम में शामिल थी ! जिसमे उनकी समझ अच्छे से विकसित हो सके ! और वह भी रुचिअनुरूप अपने कार्य का चयन कर उस विषय की समस्त जानकारी भी प्राप्त कर सकें ! संस्था प्रतिनिधियों द्वारा हर विषय पर सूक्ष्म से सूक्ष्म गहनतम जानकारियां महिलाओं को प्रदान की गई ! जो उनके भविष्य बनाने में उनको सहयोग देगी ! संस्था अपने कई प्रारूपों के माध्यम से उन्हें बता रही थी ! जैसे पोस्टर प्रदर्शन, अभिव्यक्ति, सन्दर्भ विषय पर विचार- विमर्श, सेल्फी, हस्ताक्षर अभियान, विभिन्न प्रकार की खेलकूद गतिविधियां व् अनेको प्रकार से महिलाओं का उत्साह वर्धन कर उन्हें यह शिक्षा दी गई ! 


गांव की सभी महिलाओं को यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा ! क्योकि आज तक उनको ऐसी जानकारी किसी और संस्था , निकाय या किसी महकमे से इनको कभी प्राप्त नहीं हो सकीं ! अधिकतर महिलाओं द्वारा स्वयं के कार्य करने की संस्था के सम्मुख अभिव्यक्त की गई ! जिसको सबके द्वारा सराहा गया ! एक शिक्षित और विकसित समाज या देश में वह की महिलाओ का उतना ही योगदान रहता है जितना पुरुषों का होता है पति पत्नी दोनों मिलकर परिवार को सामान रूप से अच्छा चला सकते है और एक संपन्न जीवन व्यतीत कर सकते है ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान वास्तव में इन महिलाओं को एक अच्छी मार्गदर्शक राह प्रदान कर रही है जिसे अपनाकर यह अपने लक्ष्य और मंजिल को प्राप्त कर सकती हैं !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Stand Together Against COVID-19

Rajasthan Samgrah Kalyan Sansthan (RSKS

क़ानूनी जागरूकता: महिलाओं और बालिकाओं के लिए सशक्तिकरण का माध्यम