प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण: गाँव की नई पीढ़ी का संकल्प



मेरा नाम अंकित है मैं कक्षा 8 वीं का छात्र हूँ और अजमेर के बुधवाड़ा गाँव में रहता हूँ | पयाऺवरण व प्रकृति भगवान् का दिया एक अमूल्य उपहार है हम सबको इसका संरक्षण व देखभाल करना अति-आवश्यक है प्रकृति से ही जीवन धरती पर संभव है | इसी संदर्भ में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा हमारे स्कूल प्रांगण में " फल व फूल बीज वितरण कार्यक्रम रखा गया | व बताया गया कि किस तरह हम प्रकृति में पयाऺवरण की रक्षा व सुरक्षा करें |


संस्था द्वारा हमारे स्कूल में सभी बच्चों के साथ एक दिवसीय फल फूल बीज वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसके तहत् सभी छात्र- छात्राओं को विभिन्न प्रकार के फल फूल के बीज बांटें गयें | व कार्यक्रम में बताया गया कि इन्हें किसी नम जमीन पर रोपे व इसका लालन- पालन करें | जब तक फल - फूल न देने लगे | व सभी बच्चों को यह भी शपथ दिलाई गई कि हमारे गाँव में जितने भी वृक्ष है उनका नाम अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर रखकर उनका संरक्षण व पालन पोषण करेंगे ताकि किसी अन्य वयक्ति के द्वारा ये काटा ना जाये व इनको कोई नुकसान पहुचाये |अगर कोई व्यक्ति ऐसा करें तो उसे समझाये और ना मानने की स्थिति में उसका विरोध करें |


मानव स्वार्थ जनित वयवहार से निजी हित हेतु पयाऺवरण का विनाश दिन प्रतिदिन किया जा रहा है व इन प्राण दायक वृक्षों की अन्धाधुन्ध कटाई की जा रही है | अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन पूरी धरती पर प्राण दायक वायु ( आक्सीजन) समाप्त हो जायेगी | व जीवन नहीं बचेगा इसलिये इनका बचाव व सुरक्षा आवश्यक है | संस्था द्वारा कराये गये इस कार्यक्रम से सभी बच्चों में एक उत्साह देखने को मिला व सभी ने पयाऺवरण संरक्षण हेतु शपथ ली कि हम किसी भी शतऺ पर इनको हानि नहीं पहुचने देंगे | अब हम भी अपनी ग्रामीण भूधरा को हरा भरा कर देगें | जिससे हमें स्वच्छ प्राण वायु प्राप्त हो सकें | इसके लिए हम सभी छात्राऐं कटिबद्ध है |


राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्धारा यह उत्साहजनक व सामाजिक कार्य प्रशंसा योग है इसमें हम सबका हित समाहित हैं इस नेक कार्य के लिए हम सब स्कूल प्रशासन, बच्चें व ग्रामीण लोग सभी संस्था का सधन्यवाद देते हैं और आशा करते हैं कि वे इसी तरह अपने कार्य निंरतर करते रहे |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

Save the innocent Sparrow Birds