स्वस्थ भविष्य का निर्माण: ग्रामीण समुदायों में स्वच्छता पहल
मेरा नाम कौशल्या है और मैं ब्यावर रोड सब्जी मंडी के डेरो में रहती हूं। मेरी आयु 13 वर्ष की है। यहां हम सभी बेहद गरीब लोग रहते हैं। हमारा कोई व्यवसाय नहीं है। हम सभी फुटकर मजदूरी पर अपना जीवन यापन करते हैं समाज में गरीबी एक अभिशाप वह दयनीय अवस्था है और हमारा स्वस्थ व स्वच्छ रहना बेहद मुश्किल है क्योंकि हम रोज दैनिक जरूरत के जितनी ही आय अर्जित कर पाते हैं, वह अन्य जरूरत हमारी कभी पूरी नहीं हो पाती। इसी संदर्भ में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा हमारे यहां एक दिवसीय हाइजीन किट वितरण कार्यक्रम रखा गया, जिसमें हम सब बच्चों ने वहां जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई |
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा हाइजीन के बारे में हमें समझाया गया और बताया गया कैसे हम अपने शरीर को साफ रखें, इसके लिए हम नित्य स्नान करें, साबुन से हाथ धोएं,साफ कपड़े पहने , अच्छा भोजन करें, खाने में शौच के बाद अपने दोनों हाथ अच्छे से धोये,सही आचरण रखें,वह खूब नींद लें जिससे हमारा शरीर स्वच्छ व स्वस्थ रह सके।
ताकि हम शरीर को बलवर्धक व स्वास्थ्य पूर्ण बना सके और अनिश्चित बीमारियों से लड़कर उनका बचाव कर सके। इसके लिए संस्था द्वारा सभी बच्चों को ब्रश , मगा, साबुन, बाल्टी, तेल की शीशी, कंघा, टीशर्ट, रुमाल, टूथपेस्ट,नेल कटर व अन्य हाइजीन किट सामग्री का वितरण किया। जिसे प्रकार सभी बच्चे खुश व हर्ष उल्लासित थे।
संस्था द्वारा बताए गए सभी कार्य शरीर को स्वस्थ व स्वच्छ रखते हैं जिससे हमें बीमारियों का प्रकोप नहीं रहता है। व हम एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते हैं। कैसे हम अपने शरीर को स्वच्छ रखें इसके बारे में कई माध्यमों से संस्था द्वारा हमें बताया गया शारीरिक क्षमताओं का विकास तभी संभव है जब हम अपने शरीर को पूर्ण रूप से हाइजीनिक बनाएं व रोगों से बचाव करें। इसके भरपूर मात्रा में हमें प्रोटीन,विटामिन ,कार्बोहाइड्रेट,मिनरल्स और न्यूट्रिशन का उपयोग करें। बढ़ते हुए बच्चों के शरीर के लिए यह अति आवश्यक है।
संस्था द्वारा बांटी गई सामग्री व इस कार्यक्रम का हम सभी के द्वारा हृदय से धन्यवाद किया गया। वह आशा जताई गई आने वाले समय में और भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे जिससे हम गरीब निर्धन बच्चों को इसका भरपूर लाभ मिलता रहेगा और हम भी स्वस्थ वह स्वच्छ रहने की जीवन जी सकेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें