खाद बीज वितरण कार्यक्रम
संस्थान द्वारा किये जाने वाला यह कार्य किसानों को प्रोत्साहित करता है ! व् उन्हें लाभ पहुचता है उन्हें बताया गया की वह धान्न के बदले अन्य फसलों को लेने पर प्रोत्साहित करे ! जिससे किसानो के हित में बढ़ोतरीया हो सकें ! उनको समूहों में कृषि करने के लिए प्रेरित करे व् फलदार उपज लगाये जाने पर विस्तृत चर्चा करे ! आजकल डी ए पी व् अन्य दूषित केमिकल के उपयोग से हमें काफी नुकसान पहुंच रहा है ! साथ ही धरती में बंजरता निरंतर बढ़ती जा रही है ! यदि हम परम्परागत साधनो का वैज्ञानिक तरीकों से प्रयोग करे तो यह सबके लिए लाभदायक सिद्द होगा !
संस्थान के प्रतिनिधियों द्वारा समय समय पर इनके साथ चर्चाऐ व् विचार- विमर्श किया जाता है ! ताकि इनके जीवन स्तर कृषि तकनीक व् धरती का उपजाऊपन सही दिशा में किया जाये अच्छे विचारो की इस कार्यक्रम में उपस्थिति हो और यह हम सबके साथ साँझा कर सके इस बढ़ते युग में यदि हम अच्छी तकनीकों का प्रयोग करे तो अवश्य इसका लाभ मिलेगा यदि नवीनतम जानकारी कास्तकारो तक पहुंचाई जाती है ! तो वे अवश्य इसको प्रयोग में लाते है ! संस्था अपने उद्देश्य नहीं बल्कि इनके हित के लिए कार्य सम्पादित करती है !
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान हर वर्ष इसी तरह कृषक भाइयों को अपनी सेवाएं देते है ! जो उनको कृषि में आवश्यक सेवाएं प्रदान करते है ! हरित क्रांति के लिए फसलों की उन्नतशील प्रजातियों के प्रयोग के साथ साथ रासायनिक उर्वरक का उपयोग बढ़ा है ! परन्तु जैविक खादों का प्रयोग संकुचित होता गया चूकि एक रासायनिक उर्वरक जैविक खाद की तरह समस्त आवश्यक पोषक तत्वों की आपूर्ति नहीं कर सकता है ! इसलिए मृदा की उर्वरकता घटती गई यदि आज भी हम सजग नहीं हुए तो हमारी मिटटी बिलकुल बेकार हो जाएगी अतः शीघ्र ही हमे जैविक खाद के प्रयोग को व्यापक बनाना होगा !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें