"32वें स्थापना दिवस पर राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान का समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान"
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान आज अपना 32 वा स्थापना दिवस मना रहा है ! जो हमेशा महिला , बच्चो, गरीब , असहाय व् समाज से प्रताड़ित व्यक्तियो को अपने समाज सेवा के कार्य में शामिल करता है ! संस्था महिला सशक्तिकरण , पर्यावरण, आपदा, प्रबंधन, बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्ट्रीट बच्चों के साथ कार्यक्रम , पाठशाला, विकलांग लोगो के साथ काम , गरीब किसानों के साथ काम , स्वास्थ्य, सामाजिक बुराइयों को दूर करने वाले कार्यक्रम, महिला रोजगार प्रशिक्षण व् अनेको मुद्दों पर कार्य करती है ! जिसमे नारी को प्रधानता दी गई है ! हमारे समाज में आज भी नारी को वो स्थान प्राप्त नहीं होता है जो निर्णायक रूप से उसका होता है समाज में इस पिछड़े वर्ग को आगे लाना संस्था का प्रमुख ध्येय है।
संस्था द्वारा शहर के स्ट्रीट , झुग्गी झोपड़ी, व् पाठशाला के विद्यार्थियो के साथ संस्था फाउण्डेशन डे मनाया गया ! जिसमे सभी ने अति उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया ! कार्यक्रम में सम्बोधन, नृत्य , नाटक व् अभिव्यक्ति व् रोल प्ले , खेलकूद व् अनेको माध्यम से इस फाउण्डेशन डे को मनाया गया ! कार्यक्रम अति उत्साह पूर्ण था जिसमे ऊर्जा देखते ही बनती थी ! हमारे सामाजिक संस्कार बनाये रखना संस्था का उद्देश्य है ! संस्था द्वारा बताया गया सभी सामाजिक कार्यो में सबसे बड़ी उपलब्धि सयुंक्त राष्ट्र संघ में भारत की और से संस्था द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करना था जहा मंच पर उन्होंने अपने मुद्दों को बहुत शक्तिशाली ढंग से प्रस्तुत किया जिसको सभी के द्वारा सराहा गया ! समाज में हर विषय में बदलाव लेन हेतु संस्था पल प्रतिपल आगे रहती है चाहे वो कोई भी मुद्दा हो पर सभी मुद्दों को शिक्षा के बेहतर माध्यम से दूर किया जा सकता है ! शिक्षा ही परिवर्तन ला सकती है और विकास की राह प्रशस्त करा सकती है हमारी सोच भी तभी विकसित होगी जब व्यक्ति की बौद्धिक क्षमताओ को बढ़ाया जायेगा और समाज के हर वर्ग को इसके लिए प्रेरित किया जायेगा ! शिक्षा ही विकास का सर्वोत्तम साधन है इसलिए संस्था बालिका शिक्षा पर अपना ध्यान ज्यादा रखती है !
संस्था द्वारा है वर्ष 5500 बालिकाओं को शिक्षा विकास हेतु समस्त शिक्षण सामग्री का मुफ्त वितरण किया जाता है ! समाज में परम्परागत विचारधाराओं का ख़तम होना और नै शिक्षात्मक पद्धति का लागु होना बहुत जरुरी है ! विभिन्न जगह करवाए गए इस स्थापना दिवस ने सभी में ऊर्जा का एक नया संचार किया है ! संस्था द्वारा समाज के निःशक्त , असहाय , कमजोर , विकलांग, वृद्ध , विधवा, एकल महिला , गरीब , मानसिक रोगी की सेवा लिए आगे रहेगी ! एक मानव की सेवा करना ही मानवता का सच्चा धर्म है ! समाज का यह वर्ग वास्तविक रूप से मदद का हकदार है ! हमे इस कार्य के लिए हमेशा आगे रहना चाहिये भविष्य में भी संस्था यही काम को यथावत रखते हुए अपनी सेवाएं समाज को देती रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें