"शिक्षा और स्वास्थ्य का संगम संस्थान का सर्दी बचाव व् छात्राओं को गर्म वस्त्र वितरण"


शिक्षा जीवन में महत्पूर्ण स्थान रखती है लेकिन इसके साथ समस्त शेक्षणिक सामग्रीयों की जीवन में उतनी आवश्यकता होती है जो इसके पर्याय होती है ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा स्कूली गरीब छात्राओं के साथ गर्म वस्त्र ( स्वेटर , जॉकेट ) का वितरण किया जाता है जो उनको इस सर्दी के बचाव से सहायता उपलब्ध करवाता है ! और उन्हें स्वस्थ रखने में उनकी मदद करता है ! संस्था द्वारा लगभग 42 स्कूलो के साथ यह कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमे लगभग 1200 स्कूली छात्राओं को इससे लाभांवित किया गया ! संस्था हर वर्ष ऐसे चिन्हित स्कूलो में छात्राओं के साथ एक कार्यक्रम कर उनको इससे लाभान्वित करती है ! जिसमें स्कूल द्वारा भी मदद को तत्पर रहता है !

मानव धर्म मानवता की सेवा करना है समाज के ऐसे वंचित छात्राओं को सर्दी में ऐसे देखकर अच्छा नहीं लगता है ! संस्था द्वारा जब यह ऊनी गर्म वस्त्र इनको दिए जाते है तब इनके चेहरों पर मुस्कान देखते ही बनती है ! यह एक सराहनीय प्रयास है ! संस्था प्रतिनिधि इस कार्य में उनकी पूर्ण मदद करते है ! एक सर्वे के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के मात्र 10 से 20/ छात्रायें ही स्कूल स्वेटर या जैकेट का उपयोग कर पाती है बाकि बच्चियों की अपनी अलग अलग विवशताये है ! जो अक्सर सामने नहीं आ पाती है वास्तविक जरूरतमंद तक हम अपनी सेवायें अवश्य देते है जो इसका पात्र होता है एक गरीब के लिए यह बहुत बड़े लाभ के समान होता है !


राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान हर वर्ष यह कार्य सर्दी ऋतु प्रारंभ होने से पहले स्कूलों में शुरु कर दिया जाता है ताकि सर्दी आने से पहले इस सर्दी से सबका बचाव पूर्ण रूप से हो सकें और व् स्वस्थ रहकर शाला में शिक्षा अर्जित कर सकें ! शारारिक स्वास्थ्य भी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने में अहम् भूमिका अदा करता है एक स्वस्थ शरीर में एक स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है ! ये सब कड़ी पर कड़ी आपस में संगठित होते है किसी एक का विच्छेद होना हमे उस कार्य से पंथ भ्रमित कर सकता है ! ऐसे में संस्था का यह प्रयास उन्हें अपनी मंजिल से भटकने नहीं देता है और साथ ही उन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाता है ! 


राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान इस विषय पर स्कूली बच्चो के साथ किसी एक ज्वलन्त विषय पर कार्यक्रम किया जाता है जो उनकी सोच को विकसित करता है और उस विषय पर उनसे समाधान के उपायों पर जाकारी भी लेता है और उन बच्चों को इस विषय पर कार्य और अपने विचार समाज में रखने की इजाजत भी देता है ! जो समाज में आवश्यक परिवर्तन करने में सभी की मदद भी करता है ! संस्था द्वारा किये जाने वाला यह कार्य बहुत सराहनीये और प्रशंसनीय है हम संस्था के इस कार्य के लिए धन्यवाद देते है !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!