"वंचित बच्चों के चेहरों पर दीपावली की खुशियाँ संस्थान का विशेष आयोजन"
दीपावली पर्व का नाम आते ही मन में ख़ुशी ,उंमग , प्रकाश , उल्लास का भाव उमड़ने लगता है मानों अमावस्या की रात पूनम की रात बन गई हो जैंसे , हिंन्दू मान्यताओं के अनुसार दीपावली प्रकाश का त्यौहार है इस दिन सब अपने घरो को साफ का लक्ष्मी ,गणेश , सरस्वती व् राम दरबार का पूजन करते है और पठाखे जलाकर अपनी खुशियों को प्रदर्शित करते है ! यही खुशियाँ अगर हम दूसरों के साथ मिलकर बनाये तो यह ख़ुशी दुगुनी हो जाती है ! हमारे समाज में आज भी ऐसे गरीब परिवार निवास करते है जिनके लिए यह सब कुछ कर पाना मुश्किल होता है राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान हर वर्ष शहर के झुग्गी झोपड़ी , निचली बस्ती, व् स्ट्रीट , अस्थाई डेरों के बच्चों के साथ यह कार्यक्रम मानते है ! उनकी ख़ुशी उनके चेहरों पर देखते ही मात्र से दिल को तसल्ली आ जाती है ! यह वंचित बच्चे इन सभी खुशियों को पाने से सदा गरीबी के कारण वंचित रहते है संस्था का यही प्रयास है की इन बच्चों को हर वस्तु की प्राप्ति हो जो सभी बच्चों को जीवन में प्राप्त होती है !
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के प्रतिनिधि उन स्थानों पर जाकर सभी बच्चों को एकत्रित करते है और उन्हें अच्छे से नहला धुलाकर नए वस्त्र पहनाते है व् उनके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करते है उसके बाद उन्हें मिठाई , मोमबत्ती, पटाखे आदि देकर दीपावली उत्सव मानते है ! जिनको पाकर यह बच्चें भी खुश व् प्रफुल्लित होते है ! मन की खुशियों का कोई मूल नहीं होता है जब ये बच्चे भी यह सब पाकर खुद को हर्षित पाते है टी जीवन में सकारात्मकता वाले भाव का प्रवाह होता है जो उनके जीवन को पंथ प्रदर्शित करता है ! साथ ही उनके जीवन में इन कारकों के महत्व को बिन बोले ही समझता है ! संस्था का प्रयास इनके साथ मात्र यह वस्तुएं वितरण करना नहीं अपितु इसके जीवन में वो परिवर्तन करना है जो आम लोग जीवन व्यतीत करते है और अपनी खुशियों को पाते है !
संस्था द्वारा यह प्रयास इनके चेहरे खिला देता है और इनको जीवन का वो सुख प्रदान करता है जिनकी यह केवल कल्पना मात्र ही करते है ! बचपन वो अवस्था है जो हर प्रकार की खुशियों से अपना दामन भरना चाहती है यही खुशियाँ जीवन का एक ढंग व् तरीका हमारे आगे प्रस्तुत करती है ! सभी अपना जीवन ख़ुशी से व्यतीत करे ! संस्था सदा इसके लिए कार्यरत व् प्रयासरत है ! बच्चों द्वारा मनाई गई दीपावली के पल बहुत यादगार क्षण है जिसमे असीम खुशियाँ चेहरे से झलकती है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें