"स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो: हर लड़की का अधिकार"

स्वच्छता जीवन के लिए बेहद आवश्यक है यह हमको साफ़ सुधरा रखती है व् इस कारण ही एक स्वस्थ मस्तिष्क हमारे शरीर में निवास करता है ! जो हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है ! इसमें हमे जीवन में अच्छे कार्य करने में मदद मिलती है ! हमारे समाज में आज भी कुछ परिवार सभी आवश्यकताओ की पूर्ति नहीं कर पाते है ! इसमें मुख्यत महिला वर्ग को शामिल किया गया है ! जो अपनी शारारिक अक्षमताओं के कारण हमेशा अस्वछता के कारण घातक बीमारियों का शिकार हो जाती है ! महिलाओ में होने वाला मासिक धर्म एक सामान्यता प्रकिया है ! जो उसके शरीर के लिए बहुत आवश्यक है परन्तु ग्रामीण लोग अपने वही परम्परागत साधनो के उपयोग से स्वय को नुक्सान पंहुचा देते है ! कपडे के प्रयोग से महिलाओ को कई तरह के चर्म रोग व् गुप्त रोगो की समस्या बढ़ जाती है ! जिसमे उनकी जान को भी खतरा बना रहता है ! 


राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा इसी विषय पर हर वर्ष बड़े पैमाने पर स्कूली छात्राओं के साथ हाइजीन पेड वितरण कार्यक्रम किये जाते है ! जिसमे उनको साफ़ व् स्वच्छ रहना , हाइजीन पेड के प्रयोग , शारारिक स्वच्छता व् इससे सम्बंधित रोग व् निदान के बारे में संस्था विस्तृत रूप से इनसे चर्चा करती है व् साथ ही इन्हे हाइजीन रहने को भी प्रेरित करती है व् हाइजीन पेड का इनके बीच वितरण कर भविष्य में इनके उपयोग पर बल देती है ! शर्म , झिझक , पुराने रीती रिवाज , धार्मिक आस्थायें व् अशिक्षा इसका मुख्य कारण है ! जिससे हमारे समाज में अभी भी ग्रामीण महिलाये अपने स्वास्थ्य के प्रति इतनी सजग नहीं है ! इसी कारण वे बीमारियों से ग्रसित हो जाती है ! संस्था द्वारा उनको इस बात से अवगत कराया जाता है ! वे स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे !


इंसान को शारारिक स्वच्छता से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते है ! स्वच्छ रहना , स्वच्छ व् साफ़ भोजन करना , साफ़ कपडे पहनाना, घर की सफाई आदि शामिल है ! संस्था द्वारा सभी बालिकाओ के साथ पोस्टर , सेल्फी, रैली, संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी, चार्ट, एप्रिन व् विभिन्न माध्यमो से सिखाया जाता है ! ये उनके दैनिक जीवन में होने वाले कार्य है जो उनको सही ढंग से करने हेतु प्रेरित किया जाता है ! सच ही इस विषय पर उनके विचार लिए जाते है ! और उनका समाधान भी बताया जाता है बालिका शिक्षा में इस विषय को शामिल करना बहुत जरुरी है ! 


संस्था द्वारा अजमेर के ग्रामीण स्कूलों में बहुत साडी स्कूली बालिकाओ के साथ यह सामाजिक प्रेरणादायक कार्यक्रम किये जाते है जिसका लाभ बालिकाओ को मिलता है ! और वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग व् जागरूक बन पते है ! संसथान का उद्देश्य भी यही है सभी स्वच्छ व् स्वस्थ रहे और अपनी सेहत व् स्वास्थ्य का ध्यान रखे ! इस बढ़ते युग के साथ हमे कुछ बाते आधुनिकतम रूप में अपनानी होगी ! जो हमारे लिए लाभप्रद व् गुणकारी साबित होगी !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!