6 दिवसीय शैक्षणिक शिविर का आयोजन ( स्ट्रीट बच्चों के संग )
इस कार्यक्रम में इन बच्चों को प्राथमिक अक्षर ज्ञान, चिन्हों की पहचान, फल, सब्जी, पौधो आदि के नाम, पहाड़े, गिनती, कविता, कहानियाँ,व्यवहार, अनुशासन, दिनचर्या, शारारिक स्वास्थ्य आदि बातों पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जाती है जो इनके भविष्य सकारात्मकता का वर्धन करेगीं और सामाजिक बुराइयों से इन्हे दूर रखेंगी इसके लिए संस्था प्रतिनिधियों द्वारा वहां एक अच्छा माहौल बनाया जाता है। उनको स्वस्थ्य सीखने वाली आदतें सिखाई जाती है। रोज उनकी दिनचर्या को निश्चित किया जाता है। उनके साथ शिक्षात्मक खेलो का आयोजन भी किया जाता है। यही वो अवस्था और जगह होती है जहाँ व्यक्ति का चरित्र निर्माण भी होता है। वह एक मिट्टी के समान होता है जिसको जिस अवस्था में ढालों व् उसके अनुरूप ढल जाता है इस कार्यक्रम से बच्चों को विभिन्न जानकारियाँ एक समय में एक साथ यहाँ उपलब्ध करवाई जाती है जो गुणवत्तापूर्ण होती है।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करे की हर बच्चे को ज्ञान , कौशल, मूल्य प्राप्त करने का अवसर मिले और सभी बाधाओं के बावजूद जीवन में आगे बढ़ाना सीखे। उत्कृष्ट कार्यक्रम में जो बच्चे शिक्षा से वंचित है उन्हें शिक्षित बनाना ही संस्था का उद्देश्य है इनके अंदर पढ़ने की जिज्ञासा जगाना एवं इनको सरकारी स्कूल में दाखिला करवाना भी प्राथमिकता में शामिल है। संस्थान का मनाना है की समाज के हर बच्चे को शिक्षा मिलना अनिवार्य है। समाज की मानसिकता हमारे शिक्षा के स्तर को दर्शाती है। हम यदि चाहे तो शिक्षा रूपी दीमक से समाज में अनगिनत दीप जलाकर पुरे समाज , राष्ट्र को चमकता हुआ सा बना सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें