शैक्षणिक प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम ( पाठशाला बच्चों के साथ )
शिक्षा जीवन का वो अध्याय है जो जिंदगी की किताब को सर्वश्रेष्ठ बनता है। शिक्षा ही व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने का कार्य करती है यह व्यक्ति को जीवन में बहुआयामी बनाती है संस्था समाज में ऐसे ही ड्राप आउट , वंचित, गरीबी रेखा वाली लड़कियों के साथ पाठशाला कार्यक्रम करती है। जिसमे इन बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल करने पर ध्यान केंद्रित करती है। सामाजिक दृष्टि से देखा जाये तो यह महिला सशक्तिकरण समाज में महिला शक्ति को प्रतिबिम्बित करता है। जो अपनी मज़बूरी या विवशता को दरकिनार करके इस पायदान तक पहुंचने में सफल हो सकी है। संस्थान द्वारा इसके लिए इन्हे पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हुआ है।
राजस्थान समग्र कल्याण सस्थांन द्वारा संचालित पाठशाला कार्यक्रम में शैक्षणिक पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर पाठशाला में पढ़ने वाली छात्राओं के शैक्षणिक प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम रखा गया। जिसमे सभी ने उत्साहपूर्ण रूप से भाग लिया। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना करके, भाषण, अभिव्यक्ति, नृत्य, गायन, विचार विमर्श आदि गतिविधियां इस कार्यक्रम में की गई। बाद में संस्था प्रतिनिधियों ने शिक्षा के महत्त्व और पाठशाला कार्यक्रम पर सभी के साथ विस्तृत ज्ञानवर्द्धक चर्चायें की और इसके बाद बच्चों के द्वारा इस पाठशाला कार्यक्रम पर अपने अनुभव बांटे गए। हमारा समाज विस्तृत रूप बहुआयामी तभी बन सकता है जब समाज की हर बालिका को शिक्षा और समानता के अधिकार से नवाजा जाये।
संस्थान के द्वारा संचालित ऐसे 6 पाठशालाओं में लगभग 165 बालिकाओं के भविष्य को शिक्षा से निखारा गया है। समाज की इन विषमताओं को समाप्त करके एक नया कदम उनका हमारे प्रयास को सफल बनाता है। इस पाठशाला कार्यक्रम के तहत उन्हें जीवन कौशल, नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शिता, लीडरशीप व् क्षमता निर्माण के कार्यक्रम करवा के उन्हें हर स्थिति के लिए सक्षम बनाया जाता है। जिससे वो अपना भविष्य उज्जवल बना सकें और अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। कोई भी कार्य सम्पादित करने के लिए हमारी मानसिक क्षमताओ का सुद्रढ़ होना बहुत जरुरी है तभी हम अपने जीवन को एक आकर प्रदान कर सकते है। संस्था द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी को शैक्षणिक प्रमाण पत्र वितरण किये गए। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। मुख्य अथितियों द्वारा सभी को शुभाशीष प्रदान की और संस्था के इस नेक कार्य की बहुत सराहना की जो समाज के नए आयामों से इनको अवगत करवा के भविष्य को ख़ुशहाल और सुरक्षित बनाने में अपना अथक सहयोग व् मदद कर रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें