स्वच्छ भारत अभियान सपना भारत का आशाएँ हमारी

 



मेरा नाम शिवराज है मैं तिलोरा गाँव में रा.उ.मा. वि का अध्यापक हूँ भारत एक विकासशील राष्ट्र है यहाँ सरकार व संस्थाओं द्वारा हमारे भारतवर्ष में स्वच्छ व साफ सफाई हेतु क ई व्यापक अभियान चलाये जा रहे हैं जिस से देश व उसके सभी नागरिक साफ व स्वच्छ रहे ताकि हमें कोई बिमारियाँ न हो व हम सभी एक स्वस्थ जीवन जीयें | इसी संदर्भ में अजमेर की प्रतिष्ठित संस्था राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा ही बच्चों के साथ स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में किया गया |


राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा स्कूल बच्चों के साथ प्रश्नोत्तरी,वाद विवाद,सेल्फी,हस्ताक्षर अभियान,पोस्टर प्रतिस्पर्धा ,भाषण व स्वच्छता की समस्त जानकारी के साथ बच्चों को इस विषय पर विस्तार से बताया गया व इसे अपनाने हेतु हैंड वॉश कैसे किया जाए, वहां साफ सफाई के बारे में बताया गया, सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम को धैर्यपूर्वक सुना व समझा | इन सभी बातों को अपने हेतु बच्चों ने अपनी हामी दी |


आज अगर देखा जाए तो वही विकसित देश तरक्की कर रहे हैं जो अपने घर ,परिवार , समाज देश को स्वच्छ और साफ रख रहे हैं | हमारा देश भी अब आगे बढ़ रहा है सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर कई प्रेरणादायक वह क्रांतिकारी  अभियान इस विषय पर काम कर रहे हैं | जिसके परिणाम स्वरूप से भारत में स्वच्छता कार्यक्रम की लहर सब जगह फैल गई है |संस्था द्वारा कराये जा रहे इस कार्यक्रम से सभी को प्रेरणा मिलेगी व सभी साफ सफाई के प्रति जागृत होगें |


राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान का स्कूल प्रशासन धन्यवाद प्रकट करता है जिसके कारण हमारे स्कूल प्रांगण में सभी बच्चों को इस विषय पर समस्त सूक्ष्म दृष्टिकोण से बहुत उपयोगी जानकारी दी गई | संस्था प्रतिदिन ने भी इस कार्यक्रम में बहुत अधिक सहयोग किया | संस्था प्रतिनिधीयों ने भी इस कार्यक्रम में बहुत अधिक सहयोग किया |


कोई भी कार्य अकेले कर पाना संभव नहीं होता अगर कड़ी से कड़ी जुड़ती चली जाए तो हर असंभव काम भी संभव हो जाता है संस्था को इस कार्य करवाने का बहुत-बहुत आभार हो इस तरह के कार्य के आगे भी करते रहें जिसे समाज को नई पीढ़ी इसकी और अधिक जानकारी प्राप्त होती रहें |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Rajasthan Samgrah Kalyan Sansthan (RSKS

Stand Together Against COVID-19

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!