स्वच्छता एवं हाइजीन किट का स्कूली बालिकाओ को वितरण

 

स्वच्छता में ही स्वस्थ शरीर का वास होता है अगर हमारा स्वास्थ्य स्वच्छ व हाइजीन रहेगा तो कोई भी व्याधि हमारे शरीर को नुक्सान नहीं पंहुचा सकती है ! हम सम्पूर्ण जीवन आरोग्य रहकर व्यतीत कर सकते है ! स्वच्छता एक आदत है जो हमे रोजमर्रा के जीवन में नियमित रूप से करनी होती है जिससे हमारे शरीर में कीटाणुओं का प्रवेश न हो सके ! यह एक दैनिक प्रकिर्या है जिसमे शौच, नहाना, स्वच्छ वस्त्र पहनना , अच्छा भोजन करना, निंद्रा पूरी लेना आदि गतिविधियाँ समाहित होती है ! जो हमे स्फूर्ति देती है !और कार्य करने की क्षमता का वर्धन करती है !यह आदतें बाल अवस्था से अपनाना अति आवश्यक है ! इसके न करने से कई दुष्प्रभाव हो सकते है ! व् कई बीमारियाँ हमे ग्रसित कर सकती है !


राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा इस वर्ष भी सभी ग्रामीण स्कूली बालिकाओं के साथ स्वच्छता एवं हाइजीन किट का वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है ! जिसमे स्कूल की 50 बालिकाओं को यह सामग्री वितरण की जा रही है ! इसमें उनको नेलकटर, रुमाल, सेनेटरी नेपकिन, नहाने का साबुन, कपडे धोने का साबुन, हेयर आयल, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, आदि सामग्री दी जा रही है ! जो उनको स्वच्छ व् स्वस्थ रखने में मदद करेगीं ! इस कार्यक्रम को संस्था प्रतिनिधियों द्वारा पोस्टर प्रद्दर्शन, सेल्फी, प्रश्नोत्तरी, बैनर हस्ताक्षर, व्याख्यान, आदि के माध्यम से बताया व् स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया ! जिसे पाकर सभी स्कूली बालिकाओ के चेहरे पर मुस्कान थी !


खुद को शारारिक, मानसिक, और सामाजिक रूप से पूरी तरह स्वच्छ और शुद्ध रखने के लिए जो हम करते है वो सब वयक्तिगत  और चरित्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है ! इसमें शारारिक, साफ़-सफाई, व् मानसिक रूप से स्वच्छ विचार शामिल करना व्  सामाजिक स्वछता में व्यक्ति के गुण समाहित होते है ! इसमें स्वास्थता, सकारात्मक माहौल, आत्मविश्वास, संगठित जीवन, समय व् धन की बचत, समाज व् स्वयं के लिए उपयोगी तथा ऊर्जा की बढ़त करने में सम्पूर्ण मदद करती है ! 


हमारा आज का भारत इसी स्वच्छता पर अधिक जोर दे रहा है ! सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ! जिससे देश का हर व्यक्ति स्वस्थ व् स्वच्छ रहकर बढ़ते भारत में अपनी भागेदारी निभा कर इस देश के विकसित होने में अपना सहयोग अदा करे ! जिससे विश्व पटल पर हमारे देश का नाम भी सर्वप्रथम स्थान पर आ सके और हम भी शक्तिशाली राष्ट्र बनकर विश्व में उभरे !  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

Save the innocent Sparrow Birds