जल स्वच्छता और स्वच्छता आदतें : स्वास्थ्य और स्वच्छता के संदेश से बच्चों को सशक्त बनाना


जीवन में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्कूली बच्चों को स्वच्छता सन्देश देने हेतु संस्था द्वारा एक वृहद कार्यक्रम के जरिये जानकारी प्रदान की जाती है ! इसका उद्देश्य सभी को पीने योग्य सुरक्षित जल, स्वच्छता और उचित जानकारी देना है ! जो हमको बीमारियों और इससे होने वाली मृत्यु दर की संख्या में कमी लाती है ! हर बच्चे को सुरक्षित पानी का उपयोग करने और स्वच्छ वातावरण में रहने अधिकार है ! स्वच्छ जल, स्वच्छ वातावरण और अच्छी स्वच्छता आदतें बच्चों और परिवारों के विकास के लिए आवश्यक है ! स्कूल में वॉश सेवाओं का मतलब है की बच्चे स्वास्थ्य रहकर पढ़ाई पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते है !  


राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा जिले के लगभग 42 स्कूलो में 2500 स्कूली बच्चों के साथ यह कार्यक्रम किया गया ! जिसको उनको पोस्टर , फिलिप चार्ट , सेल्फी, हस्ताक्षर अभियान आदि के द्वारा जल स्वच्छता ( वाश ) पर समझाया गया ! जिसमें कैसे शौच जाने के बाद हाथ धोये, प्रतिदिन नहाये , नाख़ून व् बाल साफ रखे स्वस्थ भोजन करे , पूरी नींद ले , व्यायाम करें , स्वच्छ जल का पीने में सेवन करे इत्यादि बहुत सारी बातों की जानकारियाँ बच्चों के साथ साँझा की और साथ ही बेहतर स्वास्थ्य के बारे में बताया गया ! इसमें बालिका मासिक धर्म की बात भी अच्छे से समझाई गई !


जल स्वच्छता सुरक्षित पेयजल , स्वच्छता और सफाई मानव स्वास्थ्य और कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है सुरक्षित वॉश न केवल स्वास्थ्य के लिए एक शर्त है बल्कि आजीविका , स्कूल में उपस्थिति और गरिमा में योगदान देता है और स्वास्थ्य वातावरण में रहने वाले लचीले समुदायों को बनाने में मदद करता है ! वाश की मुख्य गतिविधी समुदायों और स्कूली बच्चों को बुनियादी सफाई और स्वच्छता की शिक्षा देने पर जोर देती है जिसमे लड़कियों की शिक्षा और लैंग्गिक समानता पर विशेष ध्यान दिया जाता है ! जो जल और स्वच्छता अवसरचना परियोजनाओँ की सफलता के लिए एक आवश्यक पूरक है ! 


यह बीमारियों को नियत्रित रखती है बेहतर स्वास्थ्य बच्चों को उपलब्ध होता है ! एक स्वस्थ बच्चों में ज्ञान प्राप्त करने और जानकारी को अधिक प्रभावी ढंग से बनाये रखने की क्षमता होती है ! हम स्वयं की सफाई भी रखे और साथ ही अपने देश , राष्ट्र , समाज को स्वस्थ व् स्वच्छ अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान  कार्य एक शिक्षा प्रद है जो जीवन के विभिन्न आयामों को समझने और समझाने में हमारी मदद करता है !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!