संस्थान की क्षमता निर्माण पहल" : महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम"


स्वयं सहायता समूह एक विस्तृत कार्यक्रम है जिसमे ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तर  को एक मुकाम तक पहुंचाया जाता है ! जिसमे उनको प्रशिक्षण , क्षमता निर्माण कार्यक्रमों और ज्ञान साझाकरण के माध्यम से सदस्यो के कौशल और व्यक्तित्व क्षमताओ को निखार कर बेहतर बनाया जाता है ! स्वयं सहायता समूह भावना पैदा करके आपसी सहयोग को बढ़ावा देकर और सामूहिक निर्णय लेने को प्रोत्साहित करता है ! और हमारे समाज में सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देता है ! क्षमता निर्माण किसी व्यक्ति या संगठन की उत्पादन प्रदर्शन या तैनाती की सुविधा में सुधार  करना है ! क्षमता निर्माण निरंतर चलने वाली प्रकिर्या है जो समुदाय को किसी संकट की परिस्थिति में एक बेहतर तरीके से अपने कार्यो को अंजाम देने के लिए सुसज्जित है ! यह संस्थानों को विकसित करने में मदद करता है ! स्थानीय लोगों को स्थानीय मुद्दों पर खुद ही कार्यवाई करने के लिए प्रोत्साहित  करता है। 


संस्था प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण भागों में लगभग 25 महिला स्वयं सहायता समूह के साथ यह कार्यक्रम किया गया ! जिसमे उनको पोस्टर, सेल्फी, व्याख्यान, व् विभिन्न प्रकार के खेलों के माध्यम से  प्रोत्साहित किया जाता है ! जो उनकी झिझक को समाप्त कर किसी काम में भाग लेने की स्वयं की स्वत्रंतता को प्रत्यक्ष रूप से सामने रखती है ! और अपने कार्यों में सुधार लाती है ! यह एक प्रक्रिया विकास विमर्श का एक भाग है जिसका ध्येय रूपांतरण एवं सामाजिक परिवर्तन लाना है ! आत्मज्ञान की प्राप्ति एवं विन्रमता इसकी प्रमुख विशेषतायें है ! जो गुणवत्तापूर्ण अभ्यास में योगदान देती है ! साथ ही लचीलापन और विभिन्न हस्तक्षेप शैलियों के साथ काम करने की क्षमता भी है। 


 क्षमता का अर्थ योग्यता ,सामर्थ्य,शक्ति से है ! क्षमता उपयोग एक माप है की कोई संगठन अपने संसाधनो का कितना उपयोग कर पा रहा है यह 4 तत्वों से परिपूर्ण होता है जिसमे आध्यत्मिक , बौद्धिक , शारारिक और भावनात्मक रूप शामिल है ! यह विकास, नवाचार और लचीलेपन के लिए व्यापक क्षमता के निर्माण पर भी ध्यान केंद्रित करता है ! सगठंनात्मक स्थिरता के लिए भी यह बहुत आवश्यक है ! संस्था प्रतिनिधि द्वारा इस कार्यक्रम के तहत उनको विषय के हर पहलू पर बारीकी से समझाया जाता है जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए जरुरी है ! यह शारारिक और मानसिक दोनों तरह की हो सकती है क्षमता निर्माण को स्पष्ट रूप से परिभाषित करना महत्वपूर्ण है ! संस्था द्वारा कराया गया कार्य सराहनीय है जिससे महिला सशक्तीकरण को काफी बढ़ावा मिलेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!