स्ट्रीट बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाना कार्यक्रम
जीवन में खुशियाँ वो भाव है जो यदि किसी और के साथ साँझा की जाए तो यह दुगुनी हो जाती है हमारे यहाँ सभी धर्म समुदाय के त्यौहार बड़ी धूमधाम से हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाते है। सर्दी में आने वाला क्रिसमस डे बच्चों का अत्यन्त प्रिय त्यौहार है जो बच्चों को बहुत उत्साहित करता है। विश्व के कई देश इस पर्व को मनाते है मान्यता है की इस दिन सांता क्लॉज बच्चों के लिए तोहफे लेकर आते है। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झुग्गी झोपड़ी, स्लम, स्ट्रीट में रहने वाले गरीब बच्चों के साथ यह त्यौहार बहुत हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। बच्चें संस्था प्रतिनिधि को आता देख मुस्कुरा देते है जो उनके लिए खुशियों का खजाना लेकर आते है।
संस्था इन इलाकों में जाकर सभी बच्चों को एकत्रित कर उनके साथ क्रिसमस डे का जश्न मानती है। इसमें संस्था बच्चों को सांता क्लॉज की ड्रेस पहनाकर उनके साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करती है जिसमे गायन, वादन, नृत्य, खेलकूद व् बहुत सी सांस्कृतिक गतिविधियाँ उनके साथ की गई। सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम में अति उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिठाई बाँटी गईऔर प्रेम व् भाईचारे का सन्देश भी इन बच्चों को दिया गया। शहर के कई स्थानों पर संस्था द्वारा यह कार्यक्रम किया और बच्चों के साथ जीवन का एक रोचक दिन उनके साथ बिताया।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान इन बच्चों पर किसी भी तरह के मनोवैज्ञानिक प्रभाव से इन्हे दूर रखना चाहती है जिसमे कभी भी कोई हीन भावना इनके मन मस्तिष्क में घर न करें , यह भी आम बच्चों की तरह अपनी खुशियां सबके साथ बाँट सकें। इसके लिए इसका बौद्धिक, मानसिक, शारारिक विकास अच्छे से होना चाहिये जो एक व्यक्ति को अपने व्यक्तित्व बनाने में मददगार साबित होता है। और साथ ही उनको समाज में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है। संस्थान का उद्देश्य भी यही है की यह बच्चें समाज के आम बच्चों की तरह अपना बचपन व्यतीत करे जिसमे ढ़ेर सारी खुशियाँ शामिल हो और जीवन के संग रंग भी हो। यह बच्चें भी इन सभी प्रकार की चीजों को अनुभव करना चाहते है जो गरीबी, विवशता, मज़बूरी, लाचारी के कारण इनको प्राप्त नहीं हो पाती है। संस्था इन खुशियों को इनके बीच बांटकर इन्हे उस सभी के अहसास से रूबरू करवाती है। संस्था का यह कार्य इन बच्चो को बहुत अच्छा लगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें