"विपत्ति में सहायता: गरीब परिवारों के लिए सुरक्षा की छत एक मानवीय सेवा''

शहर में ऎसे स्थान है जहाँ पर समाज के गरीब व् वंचित परिवार निवास करते है इनमें स्ट्रीट , झुग्गी झोंपड़ी , स्लम एरिया व् निचले इलाकों की गरीब बस्तियाँ सम्मिलित है ! इनके जीवन में कही न कही हर वस्तु का अभाव बना रहता है यह इतने सक्षम नहीं होते की स्वयं की भी जरूरते पूरी कर सके और बहुत कठिनाई पूर्ण अवस्था में अपना जीवन यापन करते है ! यह सभी लोगों के स्थाई निवास  नहीं होते है सभी अधिकतर अस्थाई डेरों , झोपड़ियों में निवास करते है ! जो प्राय आंधी ,तूफ़ान, बरसात व् प्राकर्तिक व् मानवीय कारणों से ध्वस्त हो जाते है ! इस वर्ष अत्याधिक बरसात के कारण इन लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी होने लगी अंत इनके जीवन की सुरक्षा को देखते हुए राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा ऐसे 50 गरीब व् निर्धन परिवारों को त्रिपाल वितरण किया गया ताकि जहाँ ये रह रहे है उसे सुरक्षित किया जा सके ! यह एक मानवीय सेवा है जिसका उद्देश्य हर जीव की रक्षा व् सुरक्षा कर उसके प्राण बचाना है !


बरसात के कारण अधिकतर निचले भागों में पानी भर जाता है जिसके कारण इन गरीब परिवारों के ऊपर एक विपदा आ पड़ती है ! और इनको अपने डेरों को अन्यंत्र दूसरी जगह स्थापित करना पड़ता है ! जिसके लिए उन्हें बांस , बल्ली , खपच्चियाँ व् त्रिपाल की आवश्यकता पड़ती है ! जो इनको रहवास प्रदान करती है इसी आपूर्ति के लिए राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान ऐसे परिवार का चयन करते है जिसको वास्तविक रूप से इस सामग्री की आवश्यकता होती है ! संस्थान ने ऐसे ही 50 परिवारों का सर्वे कर उन्हें यह सामग्री प्रदान की गई ! जिसको पाते ही उनके चेहरे पर आशावादी मुस्कान उभर आई जो देखते ही बनती थी ! साथ ही उन्हे अपने आस पास साफ सफाई के लिए भी प्रोत्साहित करते है ताकि व् स्वच्छ व् स्वस्थ रहे और बीमारियों से अपना बचाव करें !


मानवीय सेवा एक परोपकारी कार्य है जो एक इंसान दूसरे इंसान के लिए करता है ! इसी भावना के साथ संस्थान अपनी सेवाएँ इन तक पहुँचता है ताकि ये भी अपनी जीवन की कुछ परेशानियों को दूर कर सकें ! ऐसे वंचित परिवार के लिए कुछ भी करना एक धर्म निभाने के समान है ! यह कभी अपनी की बर्बाद कर देता है और यह विवशता के कारण अपनी परिस्थितिया जाहिर नहीं कर पाते है ! समाज में ऐसे कई वंचित परिवारों के साथ संस्था वर्षभर कार्यक्रम करती रहती है ! जो इनकी दैनिक और सामाजिक जीवन के सभी आवश्यकताओ की पूर्ति करती है ! 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

Save the innocent Sparrow Birds