"महिला हिंसा के खिलाफ सामूहिक संघर्ष : हिंसा को खत्म करने की दिशा में कदम"
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के प्रतिनिधि ऐसे स्थानों पर जाकर जहाँ जीवन की हर आवश्यकता का आभाव हो उन महिलाओं के सकल उत्थान के लिये महिला हिंसा रोकथाम कार्यक्रम कराया जाता है। जिनमे उनको यह जानकारी पोस्टर, सेल्फी, रैली, संगोष्ठियां, व्याख्यान, प्रश्नोतरी, सफलतम कहानियां आदि बताकर इस हेतु प्रेरित किया जाता है। जिसमे शिक्षा को प्रथम स्थान दिया जाता है जो दृस्टिकोणो को बदलने में हमे सहायता प्रदान करते है। समाज में हिंसा के कई प्रकार है जैसे शारारिक हिंसा, मानसिक और भावनात्मक हिंसा, यौन हिंसा, आर्थिक हिंसा इत्यादि होती है।
समाज में हम महिला हिंसा से निपटने के निम्न उपाय अपनाकर रोकथाम को प्रभावी बना सकते है। जैसे शिक्षा और जागरूकता, क़ानूनी उपाय, समाज में मानसिकता में बदलाव, समर्थन नेटवर्क, निवारण पर ध्यान इसके सार्थक उपाए हो सकते है। महिला हिंसा पर रोकथाम एक सामूहिक प्रयास है प्रत्येक व्यक्ति को इस दिशा में कदम बढ़ाने होंगे। यदि हम सब मिलकर हिंसा के खिलाफ संघर्ष करें और उसे रोकने के लिये ठोस उपाय अपनाये तो हम एक सुरक्षित और समान समाज बना सकते है। महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है ताकि वे अपने जीवन में हर क्षेत्र में स्वतंत्रता और सफलता प्राप्त कर सकें। संस्थान इस दिशा में सतत प्रयासरत है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें