स्कूली बालिकाओं को गर्म वस्त्र वितरण
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा स्कूली बालिका शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए उनके शारारिक बचाव व् सुरक्षा हेतु जरूरतमन्द वंचित बालिका को सर्दी से बचाव हेतु ( जूते, मौजे, स्वेटर, गर्म टोपे , हाथों के ग्ल्बस, आदि का वितरण किया जाता है। जिसके उपयोग से यह स्वस्थ्य व् सेहतमन्द बने रहेंगे। संस्था का यह छोटा सा प्रयास जरूरतमंद वंचित बालिकाओं के चेहरे की ख़ुशी और मुस्कान बन जाता है तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनको सहायता प्रदान करता है। संस्थान हर वर्ष ग्रामीण भागों के स्कूलों में यह सामग्री वितरण करती है जिसका लाभ उन वंचित बालिकाओं को अवश्य मिले जो प्राथमिक सहायता पर पहले आती है।
हमारे सामाजिक स्तर का ढाँचा अभी इतना विकसित नहीं है की यहाँ सभी सक्षम परिवार निवास करते हो, ग्रामीण भागों में गरीबी का स्तर काफी नीचे तक है। यहाँ बहुत सी विषमताऐ है जिसके कारण शिक्षा का स्तर भी काफी अच्छा नहीं है। यदि शिक्षा सम्बन्धी एक जरुरत पूरी होती है तो दूसरी रह जाती है। इस स्तर को बढ़ाये रखने के लिए इन जरूरतमंद वंचित बालिकाओं को शिक्षा सम्बन्धी पूर्ण सामग्री मिलना बहुत जरुरी है। जिसको प्राप्त करके यह अपनी शिक्षा पूर्ण कर सके। शिक्षा जीवन का वो सोपान है जिसे पाकर सफलता जीवन में अवश्य ही मिलती है। संस्था का उद्देश्य भी यही है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ! एक समाज तभी विकासशील हो सकेगा जब वहां स्त्री को भी वही दर्जा प्राप्त हो जो एक पुरुष को समाज में प्राप्त होता है।
शिक्षा में सभी शिक्षण सामग्री का महत्वपूर्ण किरदार है यह सभी शिक्षा की गुणात्मक रूप से वर्द्धि करती है। जो की ग्रामीण स्कूलों के बच्चों के लिए अति आवश्यक है। संस्था अपने अथक प्रयासों से सभी जरूरतमंद वंचित गरीब बालिकाओं को यह सामग्री उपलब्ध करवाती है। एक पूरी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्च्यात इनको यह लाभ स्कूलों में एक कार्यक्रम करवा कर दिया जाता है। इसमें स्कूल व् उनके प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहता है।
यदि बालिका का शरीर स्वस्थ व् स्वास्थ्य अच्छा होगा तो शिक्षा के प्रति उसके ध्यान एकाग्र चित्त रहेगा जो उसके शिक्षण में उसको लाभ देगा। मानसिक और शारारिक अवस्थाये शिक्षा को प्रभावित करती है यह जरुरी है इनका तालमेल बराबर बना रहें। शिक्षा में सहयोग अति आवश्यक होता है तभी इसका सार्थक रूप हमें देखने को मिलता है। इस मानवीय कार्य के लिए सभी स्कूल प्रशासन ने संस्था का आभार जताया और उनको धन्यवाद भी दिया। समाज के सभी वंचित बालिकाओं को संस्था का साथ ऐसे ही प्राप्त होता रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें