"समाजिक बदलाव की नींव: महिलाओं के लिए उद्यमिता प्रशिक्षण"
मेरा नाम केसर सिंह है मैं जालिया गांव का सरपंच हूँ वर्तमान में हमारे यहाँ राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के द्वारा गांव में महिलाओं के साथ जीवन कौशल व् उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! जिसमे गांव की लगभग 350 महिलाओं ने भाग लिया ! इस कार्यक्रम में महिलाओं से संबंधित कार्यो के बारे में पूछा गया और लघु व् कुटीर उद्योगो के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया ! जीवन का अपने कार्य से कैसे हम कुशल संचालन करे और उसके लिए किन बातों की आवश्यकता होती है इन बातों पर चर्चाये की गई ! साथ ही ग्रामीण परिवेश में किस किस प्रकार के लघु व् कुटीर उद्योगो के जरिये महिलाये अपनी आर्थिक गतिविधियाँ संचालित करती है उस विषय पर विभिन्न माध्यमो से इन्हे अवगत करवाया गया !
जीवन का चहुँमुखी विकास तभी संभव होगा जब परिवार का हर सदस्य आर्थिक गतिविधि कार्य में निहित हो और उसका समय समय पर ध्यान रखता हो ,घर में मात्र एक जाने के कमाने से सभी घरेलु खर्च पूर्ण नहीं हो पाते है ! अंत जीवन रूपी इस गाड़ी का अपने सभी पहियों पर बराबर चलना बहुत जरुरी है ! आज भी हमारे ग्रामीण इलाको में स्त्री का घर से निकलना अच्छा नहीं मनाते व् परम्परा , रीती रिवाज़ , की दुहाई देते है ! मगर इस बीच हम यह नहीं देखते वो नारी भी परिवार के कार्यो में अपना हाथ बंटा सकती है ! सामाजिक सोच अक्सर हमे पिछड़ने पर मजबूर कर देती है ! जिसका परिणाम अक्सर गरीबी व् लाचारी ही होता है ! संस्था द्वारा इस बात पर अधिक महत्त्व दिया जाता है ! की हम सब समान है और इसी समानता के कारन सबको अपना स्वत्रत आर्थिक जीवन जीने का पूर्ण अधिकार है !
उत्साहवर्धक , ऊर्जा से भरे इस कार्यक्रम में महिलाओ ने सभी गतिविधियों में भाग लिया और संकल्प लिया की वो घर में हताश व् निराश नहीं बैठेगी ! वो भी अपने इच्छाअनुरूप कार्य को करेगी और अपना गृहस्थ जीवन में सामाजिक परिवर्तन अवश्य लाएगी ! संस्था प्रमुखत उन बिन्दुओं पर इंगित करती है जो जीवन कौशल का स्वरुप निखारते है और उद्यमिता विकास को जन्म देते है ! इसके लिए दृढ़ संकल्प , लगन, मेहनत , प्रयास आदि इन सभी का होना बहुत जरुरी है ! आज की नारी शिक्षित , शालीन , व हर क्रिया विधि को समझने वाली है ! वो स्वयं का भला बुरा अच्छे से समझती है ! आज हर क्ष्रेत्र में नारी अपना वर्चस्व दिखा रही है और समाज को यह भी बता रही है की वो किसी से काम नहीं है !
वास्तव में संस्था द्वारा करवाया गया यह कार्यक्रम महिलाओ में जाग्रति लायेगा और एक वैभवपूर्ण जीवन उन्हें प्रदान करेगा ! इसके लिए सतत व् नितांत मेहनत जीवन में जरुरी है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें