"उद्यमिता कौशल विकास : सपनों को हकीकत में बदलना
जीवन में सपने हर कोई देखता है पर अनायास जीवन में अपने सपनों पर पंख लग जाना जीवन में वो परिवर्तन ला देता है जो हम कभी इस बारे में सोच नहीं सकते है ! महिलाओ का जीवन घरेलु अवस्था रूपी ही होता है पर यदि कोई कार्य में सलंग्न हो जाये तो अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सकती है और परिवार में आर्थिक संचालन में अपना सहयोग कर सकती है ! इसी विषय में हमारे यहाँ राजस्थान समग्र कल्याण संस्थांन द्वारा ग्रामीण महिलाओ के साथ उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम करवाया गया जिसमे लगभग 150 महिलाओ ने भाग लिया ! उद्यमिता विकास कार्यक्रम औद्योगिकीकरण का एक अस्त्र है तथा उद्यमिता के विकास में आने वाली बाधाओं एवं समस्याओ का समाधान करता है परियोजना का कुशलतापूर्वक संगठन एवं सचालन करने के लिए प्राथमिक प्रबंधीय चातुर्य को प्राप्त करना है !
मेरा नाम पिंकी चौधरी है मैं एक ग्रामीण महिला हूँ ! जो अपने घरेलु कार्यों में सलग्न रहती हूँ इसके अलावा मैं स्वयं का ब्यूटी पार्लर का कार्य खोलना चाहती हूँ इसकी प्रेरणा मुझे राजस्थान समग्र कल्याण संस्थांन के द्वारा 1 दिवसीय उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम से प्राप्त हुई ! वास्तव में ( ई डी पी ) एक ऐसा कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य लोगों को उद्यमशीलता की क्षमता विकसित करना है ! दूसरे शब्दो में इसका अर्थ की हम किसी व्यक्ति में उद्यमशीलता कौशल को विकसित करना व् उसे अच्छे से निखारना है ! ताकि वह स्वयं का कोई कार्य या उद्यम स्थापित कर सके ! और उसे सफलतापूर्वक चला सके !
यह कार्यक्रम उद्यमियों की प्रभावशीलता में वृद्धि करता है साथ ही लघुतर लघु एवं सहायक उद्योगों की स्थापना एवं विकास को प्रोत्साहन देता है ! यह कार्यक्रम देश की गरीबी उन्मूलन में सहायता प्रदान करता है इस कार्यक्रम की कुछ बेजोड़ विशेषताएं है जैसे प्रकिया, उद्देश्यपूर्ण गतिविधि, व्यक्तिगत या समूह गतिविधि, भविष्योन्मुखी गतिविधि,नवाचार और रचनात्मकता, सक्रियता, बदलाव को अवसर में बदलना , सगंठन क्षमता , सामाजिक और आर्थिक विकास आदि विशेषताएँ है जो हर स्थिति व् परिस्थिति हमारा सहयोग करती है !
एक महिला होने के नाते मैं यह मानती हूँ की राजस्थान संग्रा कल्याण संस्थान हम ग्रामीण महिलाओं को जो यह शिक्षा प्रदान कर रहा है उससे मात्र हमारा ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण महिलाओं का भला होगा और इससे हो रही बीमारियों में कमी आएगी और सभी खुश होगी ! यह एक सामाजिक सुधार का कार्य है जो गांव गांव में जाकर ग्रामीण महिलाओं को अपनी सुविधाएँ प्रदान कर रहा है ! और सभी को इस सन्दर्भ में शिक्षित भी कर रहा है ! हम संस्था द्वारा करवाए गए इस कार्य के आभारी है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें