"उद्यमिता में सफलता का मार्ग: "ग्रामीण महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता
उद्यमिता से अभिप्राय अपने सबसे बुनियादी स्तर पर एक व्यक्ति या भागीदारो के एक छोटे समूह से हैं जो एक नया व्यवसाय बनाने के लिए एक मूल मार्ग पर चलते है ! इसमें एक व्यक्ति की विचारों को कार्यवाही में बदलने की क्षमता हैं जो रचनात्मक व् नवाचारों से भरी होती हैं जिसमे परियोजनाओं की योजना बनाने और प्रबंधन करने की क्षमता भी शामिल है राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान ग्रामीण महिलाओ के साथ उद्यमिता विकास कार्यक्रम हमारे गांव में किया गया ! जिसमे लगभग 150 महिलाओ ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया ! सभी महिलाये उत्साहित थी और संस्था प्रतिनिधियों द्वारा इस कार्यक्रम में सम्बोधन के साथ इसे प्रारंभ किया और हमें हमे कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की , जिसमे सभी महिलाओं को इस विषय पर जानकारी दी !
मेरा नाम सविता है मैं एक पढ़ी लिखी साक्षर महिला हूं मैं भी अपना स्वय का कार्य स्थापित करना चाहती हूँ परन्तु सही और सटीक जानकारी और मेरे पास संसाधनो का अभाव था ! जिसके कारण मुझे हर बार अपने कदम पीछे करने पड़ते थे ! लेकिन फिर संस्था प्रतिनिधियों ने जिस प्रकार इस कार्यक्रम में हमें जानकारी दी और वे मार्ग बताये के किस प्रकार हम अपनी मंजिल को पा सकते है ! और इसके लिए उनके द्वारा बताये गए कार्य को हम किस प्रकार सफल रूप से क्रियान्वित कर सकते है ! इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा महिलाओ के साथ विभिन्न गतिविधियां करवाई गई ! जिसमे पोस्टर प्रदर्शन , सांप सीढ़ी गेम , गिलास गेम, रस्सी गेम , पत्थर से घर बनाना , कंचों रेस , सेल्फी, अभिभाषण , प्रतियोगिताएं , रेस , त्रिपाल समेटना इत्यादि खेलो के माध्यम से सभी नारी शक्ति का उत्साह वर्धन किया और छोटी छोटी बातों को समझने की हम में वो क्षमता को विकसित किया जो अभी तक हमे प्राप्त नहीं थी !
इस कार्यक्रम के बाद मैंने संस्था प्रतिनिधियों से जानकारियां प्राप्त करने लगी ! कुछ समय बाद बैंक ऋणः से मैंने अपना कार्य प्रारंभ किया और धीरे धीरे अपने कार्य को सुचारु रूप से संचालित करने लगी ! प्रारम्भ में कुछ परेशानियाँ हुई परन्तु मेरा कार्य प्रगति करने लगा और मुझे इससे अच्छी आय प्राप्त होने लगी ! और जीवन में बिना किसी बाधा या परेशानी के यह कार्य सतत धारा प्रवाह रूप से संचालित करने लगी !
मेरे स्वयं के सक्षम हो जाने पर यह जो सहयोग मुझे राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान से प्राप्त हुआ है ! मैं हमेशा इनकी आभारी और कृतज्ञ रहूँगी ! जिसके कारण मुझे जीवन में प्रकाश का यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है और मैंने भी अपनी मंजिलो को पा सकी हूँ !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें