आगामी पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य वृक्षारोपण से पर्यावरण को पुनर्जीवित करना
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान हर वर्ष वर्षा ऋतु के आस पास ग्रामीण काश्तकारों के साथ मिलकर वृहद पैमाने पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में काश्तकारों को फलदार पौधे , पेड़, व् खाद का वितरण किया जाता है ! संस्था ने इस वर्ष लगभग 61 परिवारों के साथ यह कार्य किया गया इसमें 450 पौधे का वितरण लगभग 65 लोगों को लाभांन्वित किता गया ! जिसमे उनको आम, अनार, पपीता, जामुन, आँवला, गौदा, शहतूत, गूलर, नीम्बू , चीकू व् अन्य प्रजाति के पेड़ सम्मिलित थे ! जिन्हे पाकर सभी ग्रामीण काश्तकार भाई बहन खुश थे ! कार्यक्रम के दौरान वृक्षरोपण करने के फायदे व् नुकसानों के अहम् बिन्दुओं पर उनको समझाया गया व् विस्तृत चर्चायें की और उनसे इस विषय के लिए विचार भी लिए गये !
नन्हें पौधों का लालन- पालन ठीक वैसे ही किया जाता है ! जैसे कोई छोटा सा बालक हो और फिर धीरे धीरे परिपक़्वता आने पर वह स्वयं फलीभूत ढोने लगता है ! और हमें जीवन प्राणवायु के साथ कई सामग्रियाँ भी देते है ! जैसे फल,छाल, पत्ते, औषधि, जड़ें इत्यादि इससे हमें प्राप्त होंगे ! धरती बिना वृक्षों के कुछ भी नहीं हैं ! हमारा संकल्प यही ही की हम इस धरा और मानव जाति को विनाश होने से रोकें ! हमारी श्रेष्ठता तभी साबित होगी जब हम इस पर्यावरण को पुनः वैसा ही कर पाये ! इसी बात को आगे रखते हुए संस्थान पुरज़ोर से सभी के मानवीय प्रयासों से एक प्रयास कर रही है जिससे वृक्षों के प्रति लोगों की रुचि व् ज्ञान बढ़ सके ! सभी इस कार्य में अपनी भागेदारी निभाये ! संस्थान का यह कार्य काफी प्रेरणास्पद व् मानव जाति उद्धार के लिए है अतः उनके इस कार्य को हम सभी ग्रामीण वासी दिल से धन्यवाद करते है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें