टीम बिल्डिंग की कला: साझा लक्ष्यों की ओर एक साथ कदम बढ़ाना
टीम बिल्डिंग अथवा कुशल नेतृत्व उसे कहते है जब संगठन खराब संचार प्रणाली या अस्पष्ट नेतृत्व निर्देशों के लिए त्वरित समाधान की तलाश में होते है जिसके कारण अनुत्पाद टीमें बनती है और उन्हें यह स्पष्ट नहीं होता की सफल कैसे हुआए जाये ! 1 टीम वर्क इसका सबसे अच्छा कार्य है ! जबकि लीडरशिप एक ऐसी टीम बनाने और बनाये रखने की वो क्षमता है जो अपने प्रतिस्पर्धियों के सापेक्ष अच्छा प्रदर्शन करती है दूसरे शब्दो में प्रभावी नेता या लीडर लोगों को अन्य टीमों से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए संगठित कर सकते है इस दृश्टिकोण का अर्थ है की नेतृत्व एक उपाधि नहीं बल्कि अनुयायियों को प्रेरित करने की क्षमता है !
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान ऐसे ही अपने भारत की समस्त महिला शक्ति को कुशल नेतृत्व व् क्षमता निर्माण कार्यक्रम करवा कर उन्हें समाज में अपना नाम स्थान स्थापित करवाने का सुअवसर प्रदान कर रहे है जिससे वे भी संगठित हो सकते है टीम निर्माण एक महत्वपूर्ण प्रकिर्या है जिसका उदेश्य एक साँझा लक्ष्य की दिशा में एक साथ काम करने वाले व्यक्तियों के समूह की प्रभावशीलता और दक्षता को मजबूत करना है ! जो सामूहिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए नियमित बातचीत आपसी प्रभाव और सूचना साँझा करने में सलंग्न है ! टीम निर्माण की अवधारणा पूरक कौशल एक सामान्य उद्देश्य प्रदर्शन लक्ष्यों और टीम के सदस्यों के बिच साँझा जवाबदेही के मूल्य को पहचानती है !
इस कार्य को करने से टीम निर्माण के कई लाभ इनको प्राप्त होते है जैसे बेहतर संचार , समस्या समाधान, कौशल में वृद्धि, मजबूत विश्वास व् रिश्ते , विविध्ता और समावेश में वृद्धि , रचनात्मक कार्यो में बढ़ोतरी , टीम के मनोबल में और प्रेणना में वृद्धि आदि प्रकार के बहुत से लाभ हमको इनसे प्राप्त होते है ! यह सभी भाषण ,अभिव्यक्ति, प्रशिक्षण , चित्रकला, प्रतियोगिता , गृह निर्माण खेल, रसाकसी , माइन फील्ड गेम , प्रश्नोतरी, आदि के माध्यम से इनके ज्ञान का विस्तार किया जाता है जो इस कार्य के लिए अति आवश्यक है !
संस्थान द्वारा यह कार्य प्रशिक्षित महिला, प्रशिणार्थी महिला, स्कूली बालिका व् ग्रामीण महिलाओ के साथ सफलतापूर्वक किया जाता है इनमे सहयोग व् सामान्य सामंजस्य स्थापित होना जरुरी है तभी आप अपना श्रेष्ठ्तम कार्य दुनिया को दिखा सकोगे ! इसमें कभी भी एक व्यक्ति का निर्णय कार्य नहीं करता वरन सभी की सहभागिता ही इसे दर्शाती है ! टीम निर्माण गतिविधियाँ कार्यस्थल परियोजनाओ को बेहतर बनाने में भीं काम करती है ! जिसमे टीम वर्क शामिल होता है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें