शिक्षा की ओर: राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान का बालिकाओं के लिए स्कूली शिक्षा कार्यक्रम



राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा इस प्रारंभ सत्र में स्कूली छात्रा की शिक्षा के स्कूल बैग व स्टेशनरी सर्वे कार्यक्रम रखा गया |  जिसमें जिले की गरीब, ड्रॉप आउट छात्रा के लिए अध्ययन हेतु बैग, कॉपी, किताब, स्टेशनरी आदि की सुविधा उस बालिका को प्रदान की जाएगी जिसकी पढ़ाई में दुविधा आ रही है या वह अपना अध्ययन कार्य नहीं कर पा रही है ऐसी बालिकाओं के लिए शिक्षा विकास के लिए यह सर्वे कार्यक्रम 80 गांव की 2150 बालिकाओं के साथ किया जाएगा | इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर बालिका को शिक्षा प्राप्ति के लिए किया जाएगा जिसमें सभी बालिकाओं जो सर्वे के दौरान क्रियात्मक रूप से जुड़ेगी उन्हें इसका लाभ इसका लाभ अवश्य दिया जाएगा इसमें बालिका को वर्ष भर की अध्ययन सामग्री दी जाएगी जिससे वह बिना रूकावट अपना अध्ययन कार्य पूर्ण कर सके      

         

हमारे समाज में आज भी ऐसे परिवार हैं जो किसी ने किसी मजदूरी परेशानी, गरीबी, या कुरिती के चलते अपनी बेटियों को आगे पढ़ा नहीं पाते हैं और उसे बालिका को पढ़ाई के शुभ अवसर प्राप्त नहीं हो पाते हैं हमारा समाज आज भी कहीं ना कहीं इन संकीर्णताओ में घिरा है की बेटी को आगे तक नहीं पढ़ना चाहिए फिर इसी समाज में उसके नकारात्मक रूप हमें देखने को मिलते है शिक्षा मन में विश्वास जगाती है जिससे सकारात्मकता का विकास होता है और प्रगति व विकास की नई राहें आगे को खुलती है हमें छात्र व छात्रा दोनों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए हम सभी सामान है  


आज के इस बढ़ते दौर में हमें अपनी सोच व क्षमता को आगे बढ़ाना होगा तभी हम अपने देश, गांव ,समाज का विकास कर पायेगें | राजस्थान सम्रग कल्याण संस्थान का यह सतत् प्रयास इस और ही रहता है कि हम किसी बालिका को शिक्षा से वंचित ना करे उसके भी अपने होंगे उनको साकार करने में अपना कुछ योगदान या मदद कर सके यह कार्यक्रम प्रत्येक छात्रा को स्कूली शिक्षा बढ़ावा देने में किया जाता है जिसका लक्ष्य प्रत्येक छात्रा को स्कूली शिक्षा प्राप्त हो सके और और वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ग्रहण कर सके इसमें उनके माता-पिता पर पढ़ाई का अतिरिक्त खर्च नहीं आता है और इसकी सुगमता बनी रहती है जो लक्ष्य प्राप्ति करने में सहायक होती है  


राजस्थान सम्रग कल्याण संस्थान का यह कार्यक्रम हर वर्ष अजमेर में समस्त ग्रामीण स्कूलों में बालिकाओं के साथ किया जाता है जिसमें शिक्षा और साक्षरता जैसे मुद्दे रखें जाते हैं और इस विषय पर कार्य किया जाता है भारत सरकार व अन्य संसाधनों द्वारा विकास की इस प्रक्रिया में अपना सहयोग दे रहे हैं ताकि हम सभी को साक्षर बना सके भारत में आज भी ऐसे परिवार है जो अपनी बेटियों को आगे पढ़ने में असक्षम है जिस वजह से हमारी बेटियां आगे तक पढ़ नहीं पाती है यह कार्यक्रम उनको सबलता प्रदान करता है जहां उनकाे स्वतंत्रता, समानता, और अभिव्यक्ति की आजादी मिले और वह शिक्षा के महत्व को समझ कर दूसरों को भी इसकी प्रेरणा दें और सभी अपना जीवन सरलता और सुगमता से गुजार सके । राजस्थान सम्रग कल्याण संस्थान की टीम गांव गांव में घर-घर जाकर सर्वेकर उन्हें आगे बढ़ने को प्रोत्साहित कर रही है वह उनके आवेदन पत्र भर कर सूची बना उन्हें स्कूल सामग्री व बैग वितरण करेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

Save the innocent Sparrow Birds