"सपनों की उड़ान: जीवन कौशल शिक्षा के माध्यम से सशक्तिकरण ''

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा बच्चों के साथ कई तरह के कार्यक्रम किये जाते है जिसमे से यह कार्यक्रम उनके बचपन को एक नेक शिक्षा देकर उन्हें व्यवहारशील और शालीन बनाता है ! इन गरीब बच्चों को ना तो शिक्षा प्राप्त हो पाती है और ना ही जीवन जीवन को किस प्रकार से जिया जाये वो ढंग प्राप्त हो पाता है ! इसलिए ये जरुरी बन जाता है की समाज के सभी बच्चो के सामान इनको समझे और उनके जैसे इन्हे भी खुलकर अपना जीवन जीने दे ! इस कार्यक्रम में शिक्षा के साथ उनके साथ मिलकर बहुत सारी गतिविधिया करवाई जाती है ! जिसके शाब्दिक पाठ्यक्रम में शाब्दिक ज्ञान, अक्षर ज्ञान, पहाड़े, कविताएं, कहानियाँ, सामान्य ज्ञान, रंगो की पहचान आदि करवाए जाते है ! इसके साथ साथ विभिन्न माध्यम के खेलों के साथ उनका मानसिक सर्वागीण विकास भी किया जाता है ! जो उनमें जिज्ञासा उत्पन्न करते है और विषय वस्तु के ज्ञान को समझने के लिए आतुर रहते है ! 


संस्थान के मास्टर ट्रेनर उन्हें हर बात बहुत करीने से समझाते व् सिखाते है और साथ ही हर बात में उनका उत्साह वर्धन करते है ! जो आवश्यक रूप से उनको वो समस्त सामग्री का ज्ञान व् विषय वस्तु का बोध करवाते है ! जीवन में बचपन इंसान की वह अवस्था है जहा पर उसे कोई भी बात समझाई या बताई जाये तो वो जीवन पर्यन्त तक उसके साथ रहती है ! यही वक़्त उसके बनने और बिगड़ने में उनका साथ देता है ! जीवन में कोरी कल्पनायें भी तभी साकार होती है ! जब उनमें अहसास व् मेहनत के रंग भरे जाये ! जीवन को श्रेष्ठतम बनाने की कला शिक्षा है ! जो उसका भौतिक व् मानसिक विकास करने में सहायक सिद्ध होती है ोरक अच्छा जीवन व्यतीत करने में पूर्ण सहयोग देती है ! 


हमारे आस पास ऐसे कई असक्षम परिवार देखे जा सकते है जो अपने बच्चों को गरीबी की वजह से पढ़ाने में सक्षम नहीं है ! एक इंसान होने के नाते समाज में इन बच्चों को समानता देना जरुरी है ! इनकी भी अपनी कुछ आशाएँ है ! जो सामान रूप से जीवन में पूर्ण नहीं हो पाती है ! सफल होने के लिए जीवन में अथाह लगन और मेहनत अति आवश्यक है ! जिंदगी को अच्छे से जीना हर इंसान चाहता है ! और इनकी ये मदद संस्था अपने कुशल मास्टर ट्रेनर के द्वारा करवाती है ! बच्चों के इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण में कई होनहार बच्चो का चयन कर उन्हें स्कूल में दाखिला भी दिलवाया जाता है ! जिससे इन बच्चो का भविष्य सुधर सके और उन्हें भी अपने लक्ष्य का मार्ग प्रशस्त हो सके ! इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चो के लिए एक खुशनुमा माहौल तैयार करते है ! जो उनको इसमें रूचि पैदा करने के लिए मदद करता है !   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!