"अंतर को भरना: कमजोरों के प्रति समुदाय की प्रतिबद्धता"

बुढ़ापा, गरीबी, विवशता, लाचारी, शारारिक विकलांगता , मानसिक अवस्थिति आदि ये वो अवस्थायें है जहाँ इंसान चाह कर भी कुछ नहीं कर पाता है ! समाज के ऐसे ही वर्ग जिसमे असहाय , गरीब, विधवा , अपाहिज , कुष्ठ रोगी, टी. बी मरीज, एकल महिला , मानसिक विकलांगता से पीड़ित लोगों की सेवार्थ राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा वर्ष भर समय समय पर इन लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया जाता है ! जो उनकी दैनिक खाद्य परेशानियों में उनकी मदद करता है ! इस सामग्री में भरपूर पोषण सामग्री होती है जो उनके शारारिक विकास की पूर्ति करने में सहायक सिद्ध होती है ! अपनी इन जरूरतों को पूरा नहीं कर पाना कही न कही इसकी लाचारी को दिखाता है ! संस्थान का भरसक प्रयास होता है जो अति आवश्यक मदद के लिए जरूरतमंद है उसको वो सुविधा आवश्यक रूप से उपलब्ध हो सके ! 


राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा पहले तो उस गांव में सर्वे किया जाता है फिर इस तरह से जीवन यापन कर रहे लोगों को चिन्हित किया  जाता है ! फिर उसके पश्च्यात उन्हें यह राशन सामग्री दी जाती है ! शरीर को सही तरह से बहुत सारे पोषण तत्वों की आवश्यकता होती है ! जो इनको उपलब्ध नहीं हो पाती है ! और इनमे शारारिक दुर्बलता आती जाती है ! एक स्वस्थ शरीर को प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइट्रेड, केल्शियम की आवश्यकता होती है ! जो साधारण से भोजन में इनको प्राप्त नहीं हो पाते है इसलिए संस्था इन भोजन राशन सामग्री में समस्त तत्व उपलब्ध करवाती है ! जैसे चावल, दालें, आटा, दलिया, तेल, नमक, मिर्ची, धनिया, राजमा, चना, सोयाबीन अन्य पोषक सामग्री इसमें शामिल होती है ! 


संस्था हर वर्ष ऐसे अनेकों कार्यक्रम के जरिये इन वंचित लोगों का सफल स्वास्थ्य पूर्ण जीवन देने में अपना थोड़ा सा प्रयास करती है जो उन्हें सकारात्मक ऊर्जा व् द्रष्टिकोण  प्रदान करने में सहायता प्रदान करता है ! यह कार्य बिना किसी भेदभाव के सभी समुदाय वर्ग में किया जाता है ! क्योंकि सामाजिक कार्य हमेशा एक निरपेक्ष भाव लेकर ही अपने कार्य सम्पादित करता है ! यह वर्ग हमेशा समाज और सरकार दोनों की दया की द्रष्टि से वंचित रहता है इस मदद से गरीब और असहाय व्यक्ति को एक तरह से शक्ति प्राप्त होती है ! ऐसे कार्यक्रम समाज की सामाजिक जिम्मेदरियाँ  को दर्शाते है और अन्य निकाय व् लोगो को भी इनकी मदद के लिए प्रेरित करते है ! यह मानवता सेवा निस्वार्थ्य है ! प्रत्येक व्यक्ति बेहतर जीवन जीने का प्रयास करता है जबकि इसके लिए संसाधन बहुत सीमित है ! इस कार्यक्रम का सर्वोच्च लक्ष्य गरीबों की मदद करना है !    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!