आर्थिक स्वतंत्रता की ओर : ग्रामीण महिलाओं का विकास और सशक्तिकरण
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान का उदेश्य महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करने है ! व् साथ ही ग्रामीण महिलाओ के उस परम्परागत जीवन में बदलाव लेकर उसको किसी भी आर्थिक गतिविधि से जोड़ना है ! जो उसे सफल और सक्षम बना सके और यह भी अपने परिवार संचालन में स्वयं का सहयोग दे सके ! आर्थिक जीवन की उन्नति तभी हो सकती है जब परिवार का हर सदस्य किसी न किसी आर्थिक गतिविधि से को अपने जीवन में अपनाकर सफलतापूर्वक जीवन संचालित कर रहा हो ! 90 दिवसीय इस कार्यक्रम में 25 महिलाओं को कपडे सिलना , मार्केंटिंग , व्यापार , मूल्य , भाव , बजारीकरण के अलावा उनका कौशल विकास प्रशिक्षण भी किया जाता है ! और विभिन्न गतिविधियों के द्वारा उनके चहुँमुखी विकास को आगे की और प्रशस्त किया जाता है ! इन 90 दिनों में महिला को इतना मजबूत बना दिया जाता है ! की वो मंच पर आकर अपनी बात रख सके और अपने कर्तव्य के प्रति सजग रह सके !
इस कार्य क्रम के माध्यम से महिला घर पर ही रहकर स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर सकती है ! साथ ही नजदीक उसे मार्केट व्यवस्था भी उपलब्ध हो जाती है ! संस्था कार्यक्रम में कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने के पश्च्यात उनको प्रमाण पत्र का वितरण करती है ! जो उसे भविष्य में स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने की सुविधा प्रदान करता है ! साथ ही इसके द्वारा वह बैंक से ऋण प्राप्त कर इस व्यवसाय को चालू कर सकती है ! किसी भी कार्य को अगर दृढ़ संकल्प लेकर किया जाये और समर्पण भाव इसमें शामिल हो तो दुनिया का कोई भी कार्य सरलता से पूर्ण किया जा सकता है ! सभी ग्रामीण महिला को खुशहाल व् आर्थिक गतिविधि से परिपूर्ण जीवन मिले इसी मंशा के साथ यह कार्यक्रम वर्षभर ग्रामीण महिलाओ के साथ किये जाते है ! सफलतापूर्वक गणमान्य अतिथियों के द्वारा इस कार्यक्रम में रंगारंग तरीके से ख़ुशी पूर्वक संपन्न किया ! सभी को प्रमाण पत्र देकर व् शुभआशीष के साथ उनके जीवन की की मगलमय कामना की गई बाद में सधन्यवाद इस कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें