"बाधाओं को तोड़ना: हर बच्चे में आत्मविश्वास और समानता का विकास"

 

लैंगिक समानता वो भावना है जहां पर सभी को बराबर समझा जाये और जहा पर किसी प्रकार का भेद उसमे समाहित न हो ! हमारे समाज में आज भी यह चलन बहुत विधमान है जहां पर बालिका शिक्षा व् समानता बहुत काम आंकी जाती है ! यही दृश्टिकोण हमे पीछे की और ले जाता है और समाज में एक विकृत कुरीति के रूप में जन्म लेता है जो हम सभी को हीं भावना से दूषित कर हमारे मन मस्तिष्क में नकारात्मकता भर देता है ! जिससे विकास की दर कम होती है और समाज व् देश पिछड़ जाता है ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा ग्रामीण एवं शहरी भागों के निचले इलाको में ,झुग्गी झोपड़ी , स्लम एरिया में गरीब बच्चों के साथ जीवन कौशल व् लैंगिक समानता कार्यक्रम करवाए जाते है ! जिसमें बच्चों को अनेक प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से उनकी सोच को सकारात्मक बनाया जाता है ! और कुशल व् सफल जीवन के आयामों से अवगत करवाया जाता है !


जीवन को सही प्रकार से जीने हेतु शारारिक स्वच्छता के साथ मानसिक रूप से सशक्त  होने की आवश्यकता है जो हमे सकारात्मकता प्रदान करे और सही निर्णय लेने में हमारा साथ दे यह लैंगिक समानता द्वारा जो विभक्तिकरण समाज ने किया है यह सही नहीं है स्त्री और पुरुष सभी सामान है हमे रंग, जाति , भाषा , खान पान , अमीर गरीब , पहनावा आदि से असमान नहीं समझना चाहिये ! आज के इस युग में सभी समान रूप से अपना जीवन यापन कर रहे है महिलाये भी आजकल  हर क्ष्रेत्र में आगे बढ़ रही है और पुरुषों को पीछे छोड़ रही है ! संस्था द्वारा एक स्ट्रीट के बच्चों को एक अच्छा जीवन कैसे दिया जाये इस विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी बच्चो को दी जाती है ! 


इस कार्यक्रम में उनको शिक्षा , शारारिक रख रखाव , व्यवहार , दैनिक दिन चर्या के विषये में अच्छे से समझाया जाता है ! किस प्रकार हम अपने जीवन को सरल एवं सुगम, सहज बनाए ! अनुकूल तथा सकारात्मक व्यवहार की वो योग्यताये है जो व्यक्तियों को दैनिक जीवन की माँगो और चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सक्षम बनाती है ! यह वो सामर्थ्य है जो व्यक्ति के व्यवहार को और अधिक निखारता है इसमें व्यक्ति में नेतृत्व करने की शक्ति का विकास होता है और वह समय प्रबंधन के मूल्य को भी समझता है ! 


जीवन कौशल शिक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चो को जीवन की चुनौतियों का आत्मविश्वास से सामना करने के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरण प्रदान करना है ! खेल, रोल प्ले , समूह चर्चा , शिक्षण सामग्री का उपयोग व् बाजारीकरण को जान कार सही निर्णय लेना आदि है ! यह मानसिक स्वास्थ्य एवं क्षमता को प्रोत्साहित करते है जो इन बच्चो के लिए बहुत जरुरी है ! 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!