"जल की महत्ता और संरक्षण पर जागरूकता: समाज में बदलाव लाने की कोशिश"
जल का संरक्षण मानव जीवन संरक्षित करने के समान है बिना जल के जीवन की व्याख्या करना अधूरा सा है जल हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है यह सबको ज्ञात है वर्षा के जल को हम किस तरह से संग्रहित करके उसे अपने दैनिक जीवन में उपयोग के योग्य बना सकते है और किस तरह समाज को जल संरक्षण का अर्थ व् पानी बर्बादी तथा प्रदूषण को रोकने के लिए हम प्रेरित कर सकते है यह सभी बाते इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र - छात्राओं के मध्य की जाती है और इस विषय पर गहनतम पूर्व विचार लिए व् दिए जाते है ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा 1 दिवसीय इस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाता है !
संस्था द्वारा पोस्टर, सेल्फी, नारे, रैली, सम्बोधन, संवाद, चित्रकला, अभिव्यक्ति और अनेको गतिविधियों के माध्यम से यह बातें इनको समझाई जाती है ! संस्था के कुशल प्रतिनिधि इस कार्यक्रम को संचालित करते है और साथ ही जो भी विषय मानव जीवन के लिए ख़तरा बने हुए है उसका समाधान योजना बहुत आवश्यक है वही तो हमारी आने वाली पीढ़ियों को और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ! समय रहते हमे इसके बचाव के उपाय खोजने होंगे तभी इस समस्या से हमे निजात पा सकेंगे !
संस्था द्वारा जल की महत्ता बताते हए यह बताया गया जब तक इस विषय का ध्यान प्रत्येक व्यक्ति तक नहीं पहुचायेंगे तब तक जागरूकता को सम्पूर्ण रूप से लाया नहीं जा सकता है ! हर व्यक्ति इसमें अपना सहयोग करे और दूसरों को भी प्रेरणा दे तभी हम इसका हल निकाल पाएंगे ! जिल जीवन की सम्भावनाओ को दर्शाता और बनाता है ! पृथ्वी पर मात्र २/ जल ही पिने योग्य है जो आजकल वृहद पैमाने में कारखानों द्वारा दूषित किया जा रहा है यह भी एक विकट समस्या का रूप धारण कर रहा है ! इस विषय पर समाज में सामाजिक रुझान का लाना अति आवश्यक है तभी बदलाव भी संभव हो सकेगा !
संस्थान अपने अथक प्रयासों से मानवीय सोच और विचारों में परिवर्तन ला रही है जो समाज को पंथ प्रदर्शित कर उसे सशक्त कोई उपाय सुझाएगी ! यही परिवर्तन इस विषय को प्रबलता प्रदान करेगा ! इस कार्यक्रम को सभी स्कूल प्रशासन और बच्चों द्वारा सराहा गया और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम शाला में करवाने का आग्रह किया ! यह प्रेरणादायक कार्यक्रम हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है जो जीवन की प्रबल भावना को मजबूत बनाने में हमारी मदद करेगा !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें