"फलदार पौधों के वितरण से पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम"


राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान पर्यावरण संरक्षण  और ग्रामीण कास्तकार के आर्थिक विकास व् पर्यावरण प्रदत उपयोगी फलदार पौधो का वितरण कर इस पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग देती है ! और इस प्रेरणा  को सभी के सामने लेकर आती है ताकि अन्य लोग भी हमारे  पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग प्रदान करें ! संस्था द्वारा ग्रामीण भागों के ऐसे निर्धन काश्तकारों के साथ यह कार्य किया जाता है ! जिसमे उनकी स्थिति व् परिस्थिति को जान कर वर्षा ऋतु के आस पास उन्हें विभिन्न प्रकार के फल दार पौधे दिए जाते है ! जिनको वे अपने घरो के आस पास या फिर बागान में लगाकर उसकी देखभाल कर सकते है ! और बाद में उनसे प्राप्त उपज अपने आर्थिक कार्य में भी ले सकते है 


संस्था का उद्देश्य मात्र गरीब काश्तकारों को लाभ न दिलाते हुए इस पर्यावरण को संरक्षित करना है ! आज इस बढ़ते युग में जैसे वृक्षो का हनन हो रहा है यदि ऐसे ही लगातार चलता रहा तो निश्चित एक दिन ये धरा वृक्ष विहीन हो जाएगी ! और इस संसार में समस्त जीवों का नाश हो जायेगा ! इसे बचने की पहल मानव को ही करनी होगी ! यह मानवीय कार्य हमारी आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा जीवन देने में सक्षम होगा ! मानव के द्वारा किये जाने वाला यह कार्य मानवता को बनाये रखने के लिये बहुत जरुरी है ! इससे हमें प्राणदायक वायु ऑक्सीजन मिलती है जो हमे अपने जीवन का संचालन करने में मदद करती है ! 


वर्तमान समय में यह एक ज्वलन्त विषय है जो सभी के लिए चिंता का विषय है यदि समय रहते हमने इसको बचाने का प्रयास न किया तो अवश्य इस गंभीर समस्या से हम सभी मानव जाति को झूझना पड़ेगा ! हमे शीघ्र ही सभी को अभियान , रैली, चर्चायें , संघोष्ठियाँ , मीटिंग , उपाय, व् अन्य विभिन्न गतिविधियों से सभी का ध्यान इस और आकर्षित कर इस विषय पर गहनता से कार्य करना होगा ! तभी समय पर हम इस बढ़ती समस्या से निजात पा सकेंगे ! हमारी धरती पर समस्त जीवों के जीवन के लिए वृक्ष अति आवश्यक है ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के द्वारा प्रकर्ति व् पर्यावरण मानवता के लिए कितनी आवश्यक है यह जन जागरूकता कार्यक्रम से ही समझ आयेगा ! जहा पर हम इन विषयों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कर उसके उपाय खोजने में सफल हो सकेंगे व् साथ ही अपने सकारात्मक विचारों को सबके सम्मुख रख सकेंगे ! एक सफल परिवर्तन अवश्य खुशियाँ लेकर आता है ! पर्यावरण शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति पर्यावरणीय मुद्दों की गहरी समझ विकसित करते है !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!