"नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ, शिक्षा और समृद्धि की ओर कदम बढ़ाते बच्चे"



बीते हुए वर्ष की विदाई और नए वर्ष का आगमन हम सब में एक नव संचार ऊर्जा के रूप में भर देता है सभी लोग नए साल में कुछ नया करना चाहते है और जीवन नया मुकाम पाना चाहते है सभी धर्म, जाति, समुदाय, समाज के लोग इस त्यौहार को बहुत खुशियों के साथं मना कर इसका आगमन करते है। नववर्ष की रात्रि को सब नाच कर, गा कर, मिठाइयां बांटकर , एक दूसरे के साथ ख़ुशी मनाकर इसको मनाते है। संस्थान यह कार्यक्रम शहर के नजदीक रह रहे गरीब, असहाय, अनाथ, विकलांग, झग्गी-झोपड़ी, स्लम व् स्ट्रीट के बच्चो के साथ मिलकर यह कार्यक्रम हर वर्ष मनाती है। अधिकांश बच्चें आर्थिक रूप से कमजोर तबके से ताल्लुक रखते है इनकी शिक्षा पर खास ध्यान दिए जाने की जरुरत है नववर्ष पर हमारा संकल्प है की बच्चों की जितनी संभव होगी उतनी मदद करेंगे। जिससे ये बच्चे स्वालम्बन के रास्ते पर चल सकें। 


आजकल इस युग में बढ़ते दौर के साथ ओधोगिककरण बढ़ रहा है जहा काम कीमत पर काम करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह सभी दिहाड़ी मजदूरी वाले परिवार शहर के आसपास गन्दी बस्तियों में , स्ट्रीट किनारे, स्लम एरिया में अपनी गुजर बसर करते है। इसके साथ इनका परिवार भी यही रहता है। जहा बच्चो की संख्या भी बहुत अधिक है , संस्था वह जाकर इन बच्चों के साथ नववर्ष  कार्यक्रम आयोजित करती है। जिससे उनको खुशियाँ मनाने के साथ जीवन को सवारने के बारे में भी समझाया जाता है। यह जीवन शिक्षा बिना अधूरा है। स्वयं के और भौतिक विकास के लिए शिक्षा का होना जीवन में अति आवश्यक है। 


यह वंचित परिवार अपनी जरूरतों की पूर्ति नहीं कर पाते है ! और हमेशा जरूरतों से यह सब घिरे रहते है।  इस प्रकार के माहौल में किसी भी प्रकार की ख़ुशी मनाना इनके लिए मुमकिन नहीं होता है। इसी को देखते हुये राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान इन तबकों के बच्चों के साथ हर त्यौहार हर अवसर पर इन्हे बांटते है। जो इन बच्चो में उत्साह भर देता है और इस त्यौहार की खुशियों में चार चाँद लगा देता है। संस्था की यही कामना है की यह नववर्ष समस्त लोगों का कल्याण करें और भरपूर शांति, सदभाव व् समृद्धि बानी रहे। हमारा मन इस नयेपन, जोश और उत्साह का प्रतिक्षण अनुभव करता है। हम सभी चाहते है दुनिया में आज के मुकाबले और अधिक अच्छाई और सुन्दरता हो और ऐसे जगत की रचना में हमे अपना भरपूर योगदान अवश्य देना होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Rajasthan Samgrah Kalyan Sansthan (RSKS

Stand Together Against COVID-19

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!