संकल्प और मेहनत से सशक्त जीवन की ओर- आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम


मेरा नाम गीता है मेरे परिवार में मेरे पति व् 2 बच्चे हम सब साथ रहते है पति फुटकर मजदूरी करते है जो जीवन संचालित करने हेतु काफी नहीं है ! साथ ही बच्चे भी स्कूल  जाते है उनका खर्चा निकालना भी बहुत मुश्किल हो जाता है ! फिर मैंने गांव में चल रहे स्वयं सहायता समूह में अपना नाम लिखवाया व् उसकी गतिविधियों में भाग लेने लगी ! धीरे धीरे मैंने अपने ध्यान विदेशी कपडे की डिजाइन कार्य में लगाया ! ऐसे कपड़ो की  हर घर में हर महिला को जरुरत होती है ! यह कार्य अच्छी आय प्राप्त करने में मेरी मदद करने लगा ! जिसमे मैं घर की जरूरतों के खर्चे के अलावा समूह से प्राप्त ऋण की भी चुकौती करने लगी ! 


स्वयं सहायता समूह की महिलाओँ को आत्मनिर्भर बनाने की वो प्रक्रिया है जिसमे बचत, ऋण, चुकौती, अनुशासन, आर्थिक गतिविधिया व् प्रशिक्षण इत्यादि सिखाये जाते है व् उनके सफलतम गुर बताये जाते है की कैसे हम व्यवस्थित रूप से अपने जीवन का संचालन कर अपनी जरूरतें अपनी आर्थिक गतिविधियो से पूरी कर सकते है ! यह ग्रामीण महिलाओ के लिए एक सशक्त माध्यम है जो बाकी दुनिया में लाकर एक महिला को क्रियात्मक योगदान करता है ! जीवन में चुनौतियों से कभी भगा नहीं जाता है अपितु उन समस्याओं का समाधान धरातल पर ही खोजा जाता है ! सफल वही व्यक्ति होता है जो प्रयत्न शील हो , सतत हो, अनुशासनशील हो ! वास्तव में जीवन में यह बदलाव मानिए कभी सोचा भी नहीं था की मैं भी एक सृमद्ध जीवन अपने परिवार के साथ व्यतीत कर सकूँगी ! मेरी दृढ़ इच्छा , संकल्प, लगन,मेहनत ने मुझको आज समाज में एक सशक्त स्थान पर ला कर खड़ा किया है ! 


मेरा भूतकाल पहले बहुत कस्टदायक स्थिति से गुजरा जहा पर मुझे हर दिन एक नै जरुरत का सामना करना पड़ता था और बहुत पीड़ा को मन में ही दबाने के सिवा कोई चारा न था परन्तु स्वयं सहायता समूह के द्वारा अब स्थितियाँ बिलकुल विपरीत है अब हर समस्या का निदान मैं पहले से पहले कर लेती हूँ और जीवन में आर्थिक गतिविधियों को सुचारु रूप से चलने हेतु स्वयं की बचत की भावना को यथास्थान ही रखती हूँ इसी भावना ने आज मुझे इतना मजबूत बनाया है की स्वयं की परेशानियों को कैसे दूर किया जाये ! मेरी राय में सभी ग्रामीण महिलाओं को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर एक सशक्त आर्थिक जीवन जीने के लिए आगे आना चाहिये ! स्वयं सहायता समूह वास्तव में समाज में परिवर्तन ला रहा है जो जागरूकता से सभी को आर्थिक सशक्तीकरण प्रदान कर रहा है ! हर व्यक्ति की तरक्की समाज को विकास शील बनाने में मदद करती है और देश की प्रगति में सहायक सिद्ध होती है !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!