"स्वस्थ शरीर, स्वस्थ भविष्य : गरीब बच्चों को उचित पोषण संस्थान का न्यूट्रिशन अभियान"


जीवन का संचालन करने के लिये हमारे शरीर का स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है तभी हम जिंदगी के सभी कार्य अच्छे से संचालित कर पाएंगे और स्वस्थ जीवन यापन कर पाएँगे ! एक मानव शरीर को दिन भर में औसतन 2200 कैलोरी की आवश्यकता होती है ! यदि इस से काम मात्रा शरीर में जाये तो शरीर का वजन भी निरंतर घटने लगता है इसी क्रम में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा गरीब, असहाय , निर्धन , झुग्गी झोपडी में रहने वाले बच्चें , स्ट्रीट व् निचली बस्ती के बच्चों के साथ वहां पर न्यूट्रिशन कैंप आयोजित किये जाते है ! जो उन बच्चों के साथ वह पर उनको भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन, न्यूट्रिशन आदि देने का कार्य करते है। 


झुग्गी झोपड़ी व् स्ट्रीट वाले बच्चों को गरीबी के चलते उचित मात्रा में न्यूट्रिशन पदार्थ मिल नहीं पता है। संस्था का उद्देश्य यही है की समाज के सभी बच्चों को उचित व् भरपूर मात्रा में कैलोरी व् न्यूट्रिशन की प्राप्ति होती रहे जिससे वो भी आम बच्चों के जैसे स्वस्थ रहे और निरोगी बन सके ! पोषण पदार्थ की कमी से शरीर में कुपोषणता आ जाती है इसे दूर करने के लिए भरपूर मात्रा में न्यूट्रिशन वस्तु का सेवन इन बच्चों को करवाया जाता है ! जिसमे साबुत अनाज , दलिया, चन्ने, फाइबर वाले पदार्थ , दूध, पनीर, अण्डा, दही, इत्यादि शामिल होते है ! जो उनको स्वस्थ लाभ देने में सक्षम होते है ! इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स भी शरीर के लिए बेहद उपयोगी होते है ! जिसमे कार्बन्स की मात्रा अधिक होती है इसके अलावा इन बच्चों को दिन भर में संतुलित आहार लेने को भी कहा जाता है ! जिसमे कार्बन्स, प्रोटीन, वसा, विटामिन, खनिज लवण और फाइबर में सभी मात्रा शामिल है। 


राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अपने उद्देश्यों और कर्तव्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ट है ! समाज का हर बच्चा स्वस्थ व् निरोगी बना रहे उसके लिए संस्था अपने अथक प्रयास करती रहेगीं ! इसके लिए उन संभावित स्थानों पर जाकर उन बच्चो के साथ कुछ प्रोत्साहित गतिविधियाँ व् खेल उनके साथ खेलते है ! पोस्टर , सेल्फी, से उनको बताया व् सिखाया जाता है ! यही ज्ञान उनके आगे आने वाले जीवन में उनको प्रेरणा व् ज्ञानं देता है ! शहर में ऐसे कई स्थान है जहा ये गरीब बच्चें अधिकतर संख्या में निवास करते है एक स्वस्थ शारारिक शरीर बौध्दिक विकास सुनिश्चियत करता है और इससे बच्चों के पोषण की समस्या भी दूर होती है ! संस्था प्रतिनिधि उनके बीच में जाकर भोजन बनाते है और उस प्रकिर्या को क्रम दर क्रम उनको समझाते भी जाते है ! मजबूत स्वास्थ्य प्रणालियाँ जीवन बचाती है जिससे क्षमता का दोहन व् निर्माण करने में मदद मिलती है ! संस्था का उदेश्य स्थायी प्रभाव को को सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं में सुधार करना है !


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!