शैक्षणिक प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम ( स्टेशनरी स्कूल बैग वितरण इत्यादि )
जहां शिक्षा शब्द आ जाये वहां जीवन में सकारात्मकता के सिवा और कुछ नहीं हो सकता है। सभी उत्तम सद्गुण , व्यवहार और अनुशासन हमे शिक्षा से ही प्राप्त होते है। शिक्षा ही जीवन को दिशा निर्देशित करती रहती है जो भविष्य निर्माण करने में हमे सहायता प्रदत करती है। इसकी पुष्टि से मस्तिष्क में सदा नए और उत्तम विचारों का उदभव होता रहता है जो हमारी कार्य प्रणाली को सुव्यवस्ठित और सुचारु रूप से संचालित करती है। ज्ञान और शिक्षा बहुआयामताओं को विकसित करती है। शिक्षा का मतलब ज्ञान, सदाचार, उचित आचरण, तकनीकी शिक्षा , तकनीकी दक्षता ,विद्या आदि को प्राप्त करने की प्रक्रिया को कहते है। शिक्षा का तात्पर्य स्कूली शिक्षा या निर्देशों के माध्यम से प्राप्त ज्ञानं और समग्र रूप से शिक्षण संस्थान से भी है।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा पाठशाला में व्यक्तियों की जन्मजात क्षमता को विकसित करना शामिल है। शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य के रूप में व्यक्तित्व के सामंजस्यपूर्ण विकास का सभी प्रगतिशील शिक्षाविदों ने समर्थन किया है। संस्था द्वारा पाठशाला में इस वर्ष में शैक्षणिक प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम बालिकाओं को स्कूल बैग व् स्टेशनरी , कॉपी , किताब, ड्रेस आदि का वितरण किया गया जो उनको शिक्षा प्राप्ति में सहायक सिद्ध होती है। जो इन वंचित बालिकाओं को शैक्षणिक मदद और सहायता प्रदान करेगा। पाठशाला ड्राप आउट बालिकाओं के लिए एक वरदान की तरह साबित हुई है। जो इनका चहुँमुखी विकास करेंगी।
संस्थान द्वारा सभी पाठशाला बालिकाओ को स्कूल बैग, स्टेशनरी, कॉपी, किताब, ज्योमेक्ट्री बॉक्स, पेन, पेन्सिल, रबर, शापनर, ड्राइंग बुक, कलर सेट, एग्जामीनेशन बोर्ड व् स्कूल ड्रेस इत्यादि मुख्य अथिति व् संस्था प्रतिनिधियों ने दिये। जिसको पाकर सभी पाठशाला की बालिकाएं बहुत खुश थी। शिक्षा एक व्यवस्थित प्रक्रिया है जिसके माध्यम से एक बच्चा या वयस्क ज्ञान, अनुभव, कौशल और स्वस्थ दृश्टिकोण प्राप्त करता है यह एक व्यक्ति को सभ्य, परिष्कृत, सुसंस्कृत, और शिक्षित बनता है एक समाज और समाजीकृत समाज के लिए शिक्षा ही एक मात्र साधन है। इसका लक्ष्य व्यक्ति को परिपूर्ण बनाना है।
संस्था की वहां आये हुए मेहमानों ने तारीफ की और इस तरह के शिक्षा पूर्ण कार्यक्रम पुनः गांव में करने हेतु संस्था प्रतिनिधियों से आग्रह किया। कार्यक्रम के पश्चायत संस्था को इस प्रेरणा दायक कार्य के लिए तहेदिल से धन्यवाद दिया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें