एक संगठित प्रयास छात्रों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त करना संघर्ष से सफलता तक


मेरा नाम ज्योति गवारिया है मैं कक्षा 10 की छात्रा हूं मेरे माता-पिता बहुत गरीब हैं जैसे तैसे हम तीन भाई बहन स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं | हमारे स्कूल में 1 दिन राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था द्वारा गरीब बच्चों के नाम स्कूल से लेकर सर्वे किया गया | जिसमें मेरा नाम भी आया वह मेरा भी सर्वे हुआ संस्था द्वारा कैफ अमेरिका के तहत् हम गरीब छात्र छात्राओं को जूते ,मौजें,जैकेट ,व पानी की बोतल संस्था के प्रतिनिधि द्वारा स्कूल प्रांगण में दी गई।


संस्था द्वारा जिले के हर स्कूल में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है | जिसमें सभी गरीब होशियार छात्र छात्राओं को यह सामग्री दी जा रही है जिसे वह अपनी स्कूली शिक्षा और अध्ययन सम्बंधित जरूरतों को पूरा कर सकें | वह अच्छे से अध्ययन कर समाज देश की भागीदारी में अपना योगदान दे सके| 


हमारी शाला में ऐसे कई गरीब छात्र छात्राऐं हैं जिनके पास पहनने को जूते मौजे नहीं ठंड से बचने के लिए जैकेट नहीं व पीने का पानी पास रखने के लिए बोतल नहीं यह सभी सामग्री उनके हित के लिए बहुत उपयोगी है। संस्था द्वारा बताया गया गया इस तरह के कार्यक्रम से शाला में पढ़ रहे निर्धन व गरीब छात्र छात्राओं का मानसिक और बौद्धिक विकास होगा वह आगे बढ़ने की प्रेरणा से वे सभी अग्रसित होंगे |


स्कूल व संस्था प्रभार का इस तरह के कार्यक्रम करवाने से समाज में वंचित बालक बालिकाओ को बहुत प्रोत्साहन मिलता है | वह एक सामाजिक अच्छाई की चेतना का विकास होता है हर बच्चे को शिक्षा व उससे संबंधित सभी जरूरी की वस्तुएं मिल जाए तो उसकी अभिरुचि पढ़ाई के प्रति और बढ़ जाती है और संस्था का यही उद्देश्य है कि भारत का हर बच्चा पढ़ लिखकर समाज व देश को आगे नए सोपान में नये आयाम प्रदान करें |


राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान संस्था का शालाप्रधान व समस्त छात्र छात्राओं का धन्यवाद ने धन्यवाद दिया जिन्होंने हमारे स्कूल में आकर इस कार्यक्रम से हमारी शाला की शोभा बड़ाई | व इतना सहयोग किया |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Believe in Humanity....

BE FREE; Happy Period with Sanitary Napkins!!

The Victory !! Dussehra Mahotsav !!