गरीब जरूरतमंद युवती को शादी हेतु घेरलू सामान वितरण कार्यक्रम
संस्था द्वारा इस कार्यक्रम के तहत लगभग 25 वस्तुएं युवती को दी जाती है जैसे 6 स्टील की कटोरी , 6 स्टील थाली , 6 बड़े चमच्च , 6 पैलेट्स , 6 स्टील के कटोरे ,6 छोटे चमच्च , 1 पलटा , 1 झांझर , 1 चावल चमच्च ,1 कुकर ,1 तवा ,1 कड़ाई , 1 चकला बेलन सेट 1 स्टील की टंकी , 1 स्टील का घड़ा चरी सेट ,1 परात ,1 प्रेस ,1 मिक्सी ग्रान्डर , 1 टेबल फैन , 1 श्रृंगार पेटी , 1 सिलाई मशीन , 1 गरम कंबल ,1 चाँदी की पाजेब ,1 जोड़ी बिछिया इत्यादि सामान आर्थिक सहयोग द्वारा दिए जाते है।
इस कार्यक्रम में पहले सर्वे कर उसकी वस्तु सिथति का पता किया जाता है उसके पश्च्यात घरेलु आवश्यक् सामग्री की लिस्ट जानकारी जाती है व् उसके पश्च्यात विवाह से कुछ दिन पूर्व यह सामग्री उस विवाह योग्य युवती के परिवारजनों को सुपुर्द कर दी जाती है |
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा शबनम / इकबाल खान , गांव - पाबुथान ,लीडी का चयन किया गया ये सामग्री उसे प्रदान की गई। इस नेक मानवीय कार्य से जो वयक्ति मदद होता है उसकी पूर्ण आवश्यक्ताओ की पूर्ति हो जाती है व् उसे जीवन संचालन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन नहीं होती है और उस युवती द्वारा देखे गए उसके कुछ सपने भी उसके साकार होते है। मानव का मानव की लिए किया गया हितार्थ कार्य सहयोग की भावना ही मानवता कहलाता है। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा ऐसे कई गरीब परिवारों का चयन कर उन्हें लाभान्वित कर चुका है। भविष्य में और भी ऐसे परिवारों का सर्वे कर उन्हें लाभान्वित करवाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें